देश

कमलनाथ ने अटकलों पर लगाया विराम, मेरे अध्यक्ष बनने की बात बकवास

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने खुद को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)  से मुलाकात के बाद उनके कार्यकारी अध्यक्ष बनने की जो खबरें चल रही थीं वह बकवास है। अकसर पार्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वे सोनिया गांधी से मिलते रहते हैं।
कांग्रेस (congress) में लंबे समय से नेतृत्व परिवर्तन (Leadership Change) की मांग चल रही है। जी-23 ग्रुप के नेताओं से कमलनाथ (Kamal Nath) के अच्छे संबंध हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि कमलनाथ को पार्टी कार्यवाहक अध्यक्ष बना सकती है, लेकिन कमलनाथ (Kamal Nath) ने इस बात का खंडन किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारा ध्यान मिशन उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) पर लगा हुआ है। इसके साथ ही पंजाब (Punjab)  समस्या को लेकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात हुई थी। पार्टी में फिलहाल बदलाव की कोई संभावना नहीं है।


सिद्धू को दिल्ली बुलाया… अब सोनिया से होगी मुलाकात
पंजाब (Punjab) कांग्रेस में मचे घमासान के बीच नवजोतसिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को दिल्ली तलब किया गया है। वे दोपहर बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे। पार्टी उन्हें पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री इसके लिए भी सहमत नहीं हुए।
प्रियंका का मिशन उत्तरप्रदेश
पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) आज से उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनावी शंखनाद करेंगी। वे लखनऊ (Lucknow) में 3 दिन तक लगातार पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगी।

Share:

Next Post

इंदौर में टीके का टोटा कायम, अब अगले हफ्ते ही शुरू होगा वैक्सीनेशन, भटक रहे हैं लोग

Fri Jul 16 , 2021
10 हजार से अधिक हेल्थ वर्करों को नहीं लगा दूसरा डोज इंदौर। आम जनता तो वैक्सीन के लिए भटक ही रही है, वहीं हेल्थ वर्करों को भी दूसरा डोज नहीं मिल पा रहा है। 10 हजार से अधिक हेथ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर अभी दूसरा डोज लगाने से बचे हैं। टीके का टोटा कायम […]