देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

खरगोन मामले में कमलनाथ का BJP पर तंज, भाजपा पर लगाया समाज को बांटने का आरोप

इंदौर। रामनवमी जुलूस के दौरान खरगोन में हुई हिंसा (violence in Khargone) को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा। कमलनाथ ने भाजपा पर दंगों के बहाने समाज को बांटने का आरोप लगाया है।



बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां कि खरगोन में दंगे की घटना हमारे देश की संस्कृति के खिलाफ है। हमारी संस्कृति लोगों को जोड़ने की है. भाजपा अपनी राजनीतिक चाल के तहत समाज को बांटने का प्रयास कर रही है।


उन्होंने कहा कि खरगोन में हुए ये दंगे हमारी संस्कृति के खिलाफ हैं। हमारी संस्कृति समाज को एकजुट करने की है लेकिन भाजपा इसे बांटने की कोशिश कर रही है। कमलनाथ के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सांप्रदायिक हिंसाग्रस्त खरगोन में कानून-व्यवस्था बरकरार रहेगी।

Share:

Next Post

80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं Poonam Dhillon, डेब्यू फिल्म में यश चोपड़ा के सामने रख दी थी ये शर्त

Mon Apr 18 , 2022
एंटरटेनमेंट। 80 के दशक की खूबसूरत हीरोइनों में शुमार पूनम ढिल्लों हर साल 18 मार्च को अपना जन्मदिन मनाती हैं। उन्होंने अपने करियर में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेताओं संग कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। कानपुर में जन्मी पूनम के पिता वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे। उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू महज 15 साल की उम्र […]