देश राजनीति

कमलनाथ ने अधिकारियों से कहा-सरकार आई तो समझ लेना…

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) में अब 6 महीने से भी कम का समय बचा है। यही कारण है कि चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं का चुनावी दौरा लगातार जारी है। एक तरफ सीएम शिवराज (CM Shivraj) तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) विधानसभा क्षेत्रों में जाकर ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को फिर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। इस दौरान कमलनाथ ने मंच से कहा कि सभी अधिकारी और नेता समझ लें कल के बाद परसो आता है। पूर्व सीएम ने कहा कि कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं 2030 का मॉडल है।

मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ खंडवा के हरसूद पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि आज एमपी मध्य प्रदेश ‘लूट का प्रदेश’ और अवैध उत्खनन का प्रदेश बन गया है। उनका कहना है कि एमपी अपराध में नंबर वन प्रदेश है. यह हालत बीजेपी ने मध्य प्रदेश की कर दी है।



कमलनाथ ने आगे कहा कि शिवराज सिंह चौहान की ‘झूठ की मशीन’ चलती है और अब तो ये डबल स्पीड से चल रही है क्योंकि उनके आखिरी पांच महीने बचे हैं। ये सोच रहे हैं कि जो घोषणा कर रहे हैं, इससे इनके पाप धुल जाएंगे. लेकिन इनके पाप का घड़ा तो भर चुका है। एमपी आज घोटालों का और अपराध का प्रदेश बन गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हरसूद के लोगों के साथ इंसाफ नहीं हुआ. पहले हरसूद विकास और व्यापार का केंद्र था, लेकिन आज हरसूद क्या है? उन्होंने कहा कि आज ये कुपोषण की राजधानी है. यहां भ्रष्टाचार की राजनीति हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता और सब अधिकारी सुन लें, कल के बाद परसों भी आता है. किसने जुर्म किया है, किसे ठिकाने लगाना है वह समझ लें. अब कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं है, कमलनाथ 2030 का मॉडल है।

कमलनाथ ने कहा हमने 15 महीने की सरकार दी, जिसमें ढाई महीने लोकसभा की आचार संहिता में चला गया. 15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन सौदा कर लिया और सरकार बना ली। मैं भी मुख्यमंत्री था, मैं भी सौदा कर सकता था। विधायकों ने मुझसे बात की थी लेकिन मैं मध्य प्रदेश की पहचान सौदे से नहीं करना चाहता था। आज हमारे लोगों को डराया जा रहा है, चमकाया जा रहा है. पांच महीने और हैं, याद रखें कल के बाद परसों भी आता है।

Share:

Next Post

'अक्षय कुमार मुझे जान से मारने की सुपारी दे रहे हैं', KRK ने ट्वीट में खिलाड़ी कुमार पर साधा निशाना

Sat Jun 10 , 2023
मुंबई। कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अक्षय कुमार पर एक नया हमला किया है। KRK शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड एक्टर्स, करण जौहर जैसे फिल्म मेकर्स और ‘पठान’, ‘किसी का भाई किसी की जान’ और हिंदी फिल्मों को कोसने का मौका नहीं छोड़ते। केआरके ने अपने ताजा ट्वीट्स में अक्षय […]