इंदौर न्यूज़ (Indore News)

10 मिनट पहले पातालपानी पहुंचे कमलनाथ बोले, संगठन में सबको सम्मान देकर काम करो

इंदौर। कल पातालपानी में तिरंगा पदयात्रा (tricolor hiking) के कार्यक्रम में 10 मिनट पहले पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने स्थानीय नेताओं से सबको सम्मान देने और मिलजुलकर काम करने की बात कही।


जानापाव के बाद कल कमलनाथ पातालपानी पहुंचे थे। यहां टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित किया और तिरंगा यात्रा को रवाना किया। कल से यह यात्रा 15 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में घूमेगी। कार्यक्रम में कमलनाथ को 11.50 बजे पहुंचना था, लेकिन 11.40 बजे ही पातालपानी पहुंच गए थे। माल्यार्पण के बाद जब वे मंच पर पहुंचे तो उन्होंने जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव को बुलाकर संगठन के कामों की जानकारी ली और हाल ही में संपन्न चुनावों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, बाला बच्चन, कांतिलाल भूरिया, हनी बघेल, जीतू पटवारी एवं विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी मौजूद थे। कमलनाथ ने कहा कि संगठन में सबको बराबर सम्मान देकर काम करना चाहिए। उन्होंने नेताओं को यह भी सीख दी कि किसी भी व्यक्ति या नेता विशेष के हिसाब से नहीं चलना है। शक्ति सिंह गोयल, विजेन्द्र चौहान, संतोष डंूदड़, पीडी अग्रवाल, घनश्याम भंडारी, रमेश उस्ताद ने अतिथियों का स्वागत किया। यात्रा का समापन राऊ में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंदसिंह की मौजूदगी में होगा।

 

Share:

Next Post

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व दिग्गज ने कहा- अफरीदी से डरने की जरूरत नहीं

Wed Aug 10 , 2022
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच को लेकर अभी से माहौल बनने लगा है. टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) 27 अगस्त से यूएई में होना है. टूर्नामेंट के मेन राउंड में कुल 6 टीमें उतर रही हैं. भारत और पाक के बीच 28 अगस्त को दुबई में ग्रुप राउंड का मुकाबला […]