देश

कमलजीत सहरावत का बयान, दिल्ली MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में BJP पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्टैंडिंग कमेटियों (standing committees) के लिए हुए चुनाव में भाजपा पार्षदों (BJP councilors) की तरफ से क्रॉस वोटिंग किए जाने की बात सामने आई है। भाजपा की नेता कमलजीत सहरावत (Kamaljeet Sehrawat) ने खुद इस बात को स्वीकार किया है। मतगणना में प्राथमिकता के आधार पर आम आदमी पार्टी (आप) को 138 वोट मिले, जबकि सदन में उनके पार्षद 134 हैं।

स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में भाजपा को 104 वोट मिले, जबकि भाजपा के पास अपने पार्षदों की संख्या 105 है। कांग्रेस की एक पार्षद भी वोट करने आई थी। कांग्रेस के बाकी 8 पार्षद अनुपस्थित रहे।


सदन में 250 पार्षदों को स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के चुनाव की वोटिंग में हिस्सा लेना था। इसमें भाजपा ने तीन तो आम आदमी पार्टी (आप) ने चार प्रत्याशी उतारे थे। इससे पहले महापौर, उप-महापौर चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की गई थी।

दोनों दलों के तीन-तीन उम्मीदवार इस चुनाव में विजयी रहे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को उम्मीदवार बनाया था। वहीं, कमलजीत सहरावत, पंकज लूथरा और गजेंद्र सिंह दराल भाजपा की ओर से चुनाव मैदान में उतरे थे।

‘आप’-भाजपा को बराबर सीट
स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में शुक्रवार देर रात नया मोड़ आ गया। हिंसा और बवाल के बाद जहां महापौर ने चुनाव को रद्द करते हुए नए सिरे से चुनाव कराने के आदेश दिए, वहीं निगम सचिव ने चुनाव को सही करार देते हुए नतीजों की रिपोर्ट महापौर को सौंप दी। ‘आप’ और भाजपा को बराबर सीटें मिलीं। निगम सचिव की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट में चुनाव के दौरान डाले गए सभी वोटों को वैध माना है। रिपोर्ट के अनुसार, स्थायी समिति चुनाव में भाजपा और आदमी पार्टी दोनों को बराबर सीटें मिली हैं। निगम सचिव ने रिपोर्ट में कमलजीत सहरावत (भाजपा), पंकज लूथरा (भाजपा), गजेंद्र दराल (भाजपा), मोहम्मद अमील मलिक (आप), रमिंदर कौर (आप) और मोहिनी जिंदवाल (आप) को स्थायी समिति के लिए चयनित माना गया है।

किसे मिले कितने वोट
मोहिनी (आप) 3458
सारिका (आप) 3338
मो.आमिल (आप) 3458
रमिंदर कौर (आप) 3458
गजेंद्र दराल (भाजपा) 3458
कमलजीत (भाजपा) 3458
पंकज लूथरा (भाजपा) 3469

Share:

Next Post

MP: 10 मार्च तक बढ़ी फसलों के पंजीयन की तारीख, मिली 15 दिन की और मोहलत

Sat Feb 25 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मप्र में चुनावी साल (MP Assembly Election 2023) में किसानों के लिए शिवराज सरकार (Shivraj Government) की तरफ से लगातार खुशखबरी आ रही है. कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने ऐलान किया है कि अब 10 मार्च तक फसलों का पंजीयन (registration of crops) किया जाएगा. कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया […]