img-fluid

नकुलनाथ के लिए चुनाव प्रचार में उतरे कमलनाथ, कहा- रोजगार मेरी सबसे पहली प्राथमिकता

April 08, 2024

छिंदवाड़ा: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है अब सिर्फ 10 दिन ही बाकी है इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) अपने बेटे नकुलनाथ (Nakulnath) के लिए प्रचार कर रहे हैं और उन्होंने परासिया विधानसभा के चांदामेटा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा ”बीजेपी सरकार में सबसे अधिक भ्रष्टाचार है. छिंदवाड़ा में यह लोग इसलिए भ्रष्टाचार नहीं कर पाते क्योंकि इन्हें डर है कि यहां कमलनाथ है. बीजेपी वाले बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन असल में कुछ करते नहीं.”

कमलनाथ ने कहा ”ये कहते थे ₹450 में गैस का सिलेंडर देंगे. क्या किसी को ₹450 में गैस का सिलेंडर मिल रहा है? यह कहते थे गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2700 क्विंटल और धान का समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल देंगे. लेकिन किसी को दिया क्या? रोजगार मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है. जो बच्चे सिर्फ सातवीं आठवीं तक पढ़े हैं उनके लिए भी मैंने रोजगार की व्यवस्था की है.”


कमलनाथ ने कहा ”मैंने स्किल डेवलपमेंट सेंटर और ड्राइविंग लर्निंग सेंटर खुलवाएं ताकि कम शिक्षित बच्चे भी ट्रेनिंग हासिल कर सकें और रोजगार प्राप्त करें.चुनाव के बाद आप लोग जाकर ट्रेनिंग सेंटर देखिएगा. अपने और आसपास के बच्चों को वहां पढ़ने भेजिए.यह बच्चे आज बाहर जाकर 60-70000 रुपए महीने कमाते हैं 30-40000 परिवार को भेजते हैं इससे गांव की आर्थिक गतिविधि चलती है.”

कमलनाथ ने कहा ”मैं छिंदवाड़ा में 6000 किलोमीटर ग्रामीण सड़के बनाई. हाईवे बनाए. सड़कों से आवागमन तो बेहतर हुआ लेकिन साथ ही स्थानीय लोगों को सड़क निर्माण के लिए रोजगार भी मिला. मैं मुख्यमंत्री था तो मैंने पहली किस्त में छिंदवाड़ा के 80000 किसानों का कर्ज माफ किया.मैंने तो अपनी जवानी और पूरा जीवन छिंदवाड़ा के लिए समर्पित कर दिया.” कमलनाथ ने कहा ”जब मैं छिंदवाड़ा आया था तब लोगों को छिंदवाड़ा का नाम पता नहीं था. लोग पूछते थे नागपुर वाला छिंदवाड़ा.आज आप जहां भी जाएं छाती ठोक कर गए सकते हैं कि आप छिंदवाड़ा से हैं. मेरा नाम किसी रेत से नहीं जुड़ा, किसी शराब से नहीं जुड़ा, किसी ठेकेदार से नहीं जुड़ा इसके आप सब गवाह हैं.”

Share:

  • Surya Grahan 2024: शुरू हुआ साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए दुनिया में कहां-कहां दिखा

    Mon Apr 8 , 2024
    नई दिल्ली: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण (First solar eclipse of the year 2024) लग चुका है. यह ग्रहण बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि ये एक पूर्ण सूर्य ग्रहण है. इसका समय काल करीब 5 घंटे 10 मिनट का है. भारतीय समयानुसार, ग्रहण रात्रि 9 बजकर 12 मिनट से शुरू हो गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved