क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

ब्लैकमेल कांड में नेता-व्यापारियों का फंसा तीन करोड़, अब सता रहा है ये डर

जावरा: आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी की बेटी से तीन करोड़ रुपये के ब्लैकमैलिंग कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी निशित को करोड़ों रुपये देने में युवती के व्यापारी पिता का ही हाथ है। दरअसल, निशित ने आपत्तिजनक फोटो को लेकर युवती को इतना मजबूर कर दिया था कि वह बिलकुल वैसा ही करती थी जैसा निशित उससे करने के लिए कहता था।

निशित ने एक बार युवती से कहा कि वह बीमारी का ढोंग करे और फिर मुझे ज्योतिष बताकर पिता से बात कराएं। युवती ने ऐसा ही किया और पिता से निशित की बात कराई। निशित ने ज्योतिष बन युवती के पिता से बात की और उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। निशित ने बेटी को ठीक करने के लिए व्यापारी को ना केवल घरेलु टोटके बताए बल्कि उनसे ज्वेलरी और रुपये भी तिजोरी में रखवाता गया।


युवती के पिता इस कदर निशित की बातों में आ गए कि बाजार से पैसे और ज्वेलरी लाकर उसकी बताई तिजोरी में रखते चले गए। व्यापारी ने जिनसे पैसा लिया था उनमें भाजपा नेता और कई बड़े सराफा व्यापारी शामिल है। इन सभी को अब अपना पैसा डूबने की चिंता सताने लगी है।

दरअसल, जावरा की रहने वाली युवती इंदौर में रहकर MBA की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उसकी मुलाक़ात निशित नाम के युवक से हुई। उसने खुद को इंजीनियरिंग का छात्र बताया। पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती जब अपने घर चली गई, तो निशील उसके घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म कर आपत्तिजनक फोटो ले लिए। इसके बाद निशित उन फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगा। युवती को ब्लैकमेल कर निशित उससे 1 करोड़ 35 लाख रुपये, साढ़े 3 किलो सोने व 15 किलो चांदी के जेवर ऐंठ चुका है।

Share:

Next Post

नवलखा बस स्टैंड पर यात्रियों का सर्कस

Wed Aug 4 , 2021
पूरा बस स्टैंड बड़े-बड़े गड्ढों और कीचड़ से सराबोर, यात्रियों के निकलने तक की जगह नहीं इन्दौर।  शहर में अभी जोरों की बारिश (rain) नहीं हुई है, लेकिन फुहारों ने ही सडक़ों और गलियों में कीचड़ फैला दिया है। नवलखा बस स्टैंड (navlakha bus stand) की तो यह हालत है कि यहां बड़े-बड़े गड्ढे हो […]