जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

कामिका एकादशी आज, भूलकर भी न करें ये काम, वरना झेलनी पड़ सकती हैं मुसीबतें

नई दिल्‍ली। साल की सभी 24 एकादशी भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित हैं. इसमें सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी (kamika Ekadashi ) कहते हैं, इसे हिंदू धर्म में बेहद अहम माना गया है. आज 24 जुलाई को कामिका एकादशी मनाई जाएगी. श्रद्धालू कामिका एकादशी का व्रत रखते हैं. भगवान विष्‍णु की विधि-विधान से पूजा करते हैं. ऐसा करने से विष्‍णु जी प्रसन्‍न होते हैं. वहीं आज के दिन व्रत न भी रखें तो कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. वरना जीवन में कई मुसीबतें झेलनी पड़ सकती हैं.

ऐसे करें विष्‍णु जी के साथ मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न
भगवान विष्‍णु को प्रसन्‍न करने के लिए कामिका एकादशी के पवित्र दिन व्रत रखना चाहिए. इस दिन व्रत-पूजा करने से श्रीहरि का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है. इसके साथ-साथ मां लक्ष्‍मी (mother lakshmi) की भी पूजा करें. ऐसा करने से घर में अपार सुख और समृद्धि (happiness and prosperity) आती है. सारे सुख मिलते हैं. भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की कृपा से मनोकामनाएं (wishes) पूरी होती हैं.



एकादशी के दिन न करें ये गलतियां
ऐसे जातक जो एकादशी का व्रत न कर रहे हों, उन्‍हें भी कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. इस‍ दिन की गई गलतियां भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी को नाराज कर सकती हैं.

– एकादशी के दिन व्रत न करें तो भी गलती से भी तामसिक भोजन न करें. नॉनवेज-शराब का सेवन न करें. कमिका एकादशी के दिन सात्विक भोजन ही करें.

– कमिका एकादशी के दिन व्रत न करें तो भी विष्‍णु जी की पूजा करके उन्‍हें भोग लगाएं उसके बाद ही भोजन करें.

– एकादशी के दिन चावल का सेवन कभी नहीं करना चाहिए. इस दिन चावल का सेवन करना अशुभ माना जाता है. लिहाजा इससे बचें.

– एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें. किसी से बुरा न बोलें. ज्‍यादा से ज्‍यादा समय भगवान की भक्ति में लगाएं.

– एकादशी व्रत न करें तो भी दान-पुण्य जरूर करें. आज के दिन किसी को खाली हाथ न लौटाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Next Post

स्कूल भर्ती घोटाला : गिरफ्तार होते ही पार्थ चटर्जी हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती, अर्पिता मुखर्जी आज होंगी कोर्ट में पेश

Sun Jul 24 , 2022
कोलकाता । कथित स्कूल भर्ती घोटाले (school recruitment scam) की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (Ed) द्वारा शनिवार को गिरफ्तार (Arrested) किए गए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को बेचैनी की शिकायत के बाद शाम के समय अस्पताल में भर्ती कराया गया। एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी […]