• img-fluid

    कंगना रनौत एक बार फिर ट्रोल, राहुल गांधी की फोटो शेयर कर लिखी- जाति जीवी जिसे बिना…

  • August 04, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । बॉलीवुड एक्ट्रेस-एमपी (bollywood actress-mp)कंगन रनौत (Kangan Ranaut)फिर एक बार सुर्खियों में हैं। इस बार अपने बयान (Statement)के चलते नहीं बल्कि अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट (social media posts)के चलते। कंगना रनौत ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर एक और बार निशाना साधते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की जो मिनटों में वायरल हो गई और अब कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। फोटो में राहुल गांधी एक मुस्लिमों द्वारा आमतौर पर पहनी जाने वाली टोपी लगाए और माथे पर चंदन और टीका लगाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले में क्रॉस भी पहना हुआ है।

    सासंद कंगना ने पोस्ट कर दी एडिटेड फोटो


    सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की इस मॉर्फ्ड फोटो को पोस्ट किए जाने की वजह से कंगना रनौत की भारी ट्रोलिंग हो रही है। कंगना रनौत ने इस पोस्ट के नीचे कैप्शन में लिखा, “जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करानी है।” दरअसल मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत संसद में दिए राहुल गांधी के उस बयान पर कटाक्ष कर रही थीं जिसमें उन्होंने जाति जनगणना की बात कही थी।

    लोगों ने कंगना रनौत को दिया ‘ट्रोल’ का टैग

    कंगना रनौत की इसी इंस्टा स्टोरी पर ढेरों लोगों ने उन्हें घेरते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। तमाम लोगों ने कंगना रनौत को ‘ट्रोल’ बताया है जो कि भारतीय संसद के लिए उचित नहीं हैं। एक X यूजर ने लिखा, “कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी की एक शर्मनाक बिलो द बेल्ट मॉर्फ्ड इमेज पोस्ट की है। इस बार उन्हें कोर्ट में घसीटा जाना चाहिए, सिर्फ ऑनलाइन एफआईआर से काम नहीं चलेगा। यह पूरी तरह पागलपन है और इस बार उन्हें बिना सजा के छोड़ा नहीं जा सकता है।”

    सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लताड़ा

    दूसरे यूजर ने इसी मामले पर लिखा, “लोग देख रहे हैं… वो तुम्हारी नफरत का जवाब जरूर देंगे।” एक शख्स ने ट्वीट किया, “कंगना रनौत ने जाति जनगणना वाले मुद्दे पर राहुल गांधी का मजाक बनाया है, लेकिन उनके खुद के खाते में तेजस, धाकड़ और थलाइवी जैसी तमाम फ्लॉप फिल्में हैं। खुद कई बार फेल होने के बाद अब उसे दूसरों को ट्रोल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। राहुल गांधी एक चर्चित नेता हैं और उन्हें डिफेंस की जरूरत नहीं है।” एक यूजर ने लिखा- धिक्कार है कंगना तुम पर।

    कंगना रनौत ने पहले पोस्ट किया था वीडियो

    इस यूजर ने लिखा, “तुम्हारे माता-पिता ने तुम्हें किस तरह के संस्कार दिए हैं। प्लीज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस पर एक्शन ले।” बता दें कि कंगना रनौत ने पिछले दिनों ही इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो पब्लिक मीटिंग्स में जाति के मुद्दे को लेकर बात कर रहे थे। तब कंगना ने X पर लिखा, “अपनी जात का कुछ अता पता नहीं, नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मां क्रिश्चन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को कढ़ी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की कोशिश की हो।”

    Share:

    मणिपुर में CRPF की तैनाती के विरोध में PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- असम राइफल्स ही चाहिए

    Sun Aug 4 , 2024
    इंफाल (Imphal) । मणिपुर (Manipur) के दस कुकी-जो विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर (Writing letter) उनसे जातीय हिंसा (violence) से प्रभावित राज्य में संवेदनशील क्षेत्रों में असम राइफल्स (Assam Rifles) को ही तैनात रखने और उसे सीआरपीएफ से नहीं बदलने को लेकर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved