मनोरंजन

Sonu Sood को ‘फ्रॉड’ बताने वाला ट्वीट Kangana Ranaut ने किया लाइक

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को फ्रॉड बताने वाले एक ट्वीट को लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर ने एक विज्ञापन ट्विटर पर शेयर किया जिसमें सोनू सूद (Sonu Sood) ऑक्सीजन कंसंट्रेटर(Oxygen concentrator) को प्रमोट (Pramote) करते दिखाई पड़ रहे हैं. इन मशीनों की कीमत लाखों में है. यूजर ने इस एड पोस्टर (Ad Poster) को शेयर करते हुए अपनी भड़ास निकाली थी.



यूजर ने ट्वीट में लिखा, ‘ये ऐसा फ्रॉड आदमी है कि इस क्राइसिस के वक्त को 2 लाख के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का विज्ञापन करके पैसा बनाने में इस्तेमाल कर रहा है.’ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) समेत हजारों लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया है. इस ट्वीट को सैकड़ों लोगों द्वारा रीट्वीट किया गया है. मालूम हो कि सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल में अब तक लाखों लोगों की मदद कर चुके हैं.
सोनू सूद (Sonu Sood) इस ब्रांड का एंडोर्समेंट साल 2020 से कर रहे हैं. ब्रांड की वेबसाइट पर मौजूद एक प्रेस रिलीज के मुताबिक कंपनी की नई रेंज के ऑक्सीमीटर्स और इंफ्रारेड थर्मोमीटर्स के लिए सोनू ब्रांड का फेस होंगे. बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सोनू ने लाखों लोगों को उनके घर पहुंचने में मदद की थी. इसका सबसे बड़ा फायदा प्रवासी मजदूरों को मिला था.
इसके बाद से लेकर अभी तक सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों की किसी न किसी तरह से मदद करते रहे हैं. सोनू लॉकडाउन के दौरान किसी मसीहा की तरह उभरे और उनके पास रोज बेहिसाब मैसेज मदद के लिए आते हैं. जिनमें से यथासंभव वह लोगों की मदद करने की कोशिश भी करते हैं. इस बारे में वह सोशल मीडिया पर जानकारी साझा भी करते रहते हैं.

Share:

Next Post

Bangladesh में दो नावों की टक्कर में 34 लोगों की मौत

Tue May 4 , 2021
ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) की पदमा नदी में यात्रियों से भरी एक स्पीड बोट माल वाहक नाव (Speed boat cargo boat) की टक्कर में 34 लोगों की मौत हो गई और पांच लोगों को बचा लिया गया। पुलिस के अनुसार यह घटना पदमा नदी में कंथलवारी टर्मिनल (Kanthalwari Terminal) पर हुई। यह स्थान मदारीपुर से […]