विदेश

Bangladesh में दो नावों की टक्कर में 34 लोगों की मौत

ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) की पदमा नदी में यात्रियों से भरी एक स्पीड बोट माल वाहक नाव (Speed boat cargo boat) की टक्कर में 34 लोगों की मौत हो गई और पांच लोगों को बचा लिया गया। पुलिस के अनुसार यह घटना पदमा नदी में कंथलवारी टर्मिनल (Kanthalwari Terminal) पर हुई। यह स्थान मदारीपुर से आठ किमी दूर है। मरने वाले सभी लोगों के शव को निकाल लिया गया है।

पुलिस के अनुसार अभी अन्य शवों की तलाश की जा रही है, क्योंकि कुछ लोग लापता भी हैं। दुर्घटना का कारण स्पीड बोट के ड्राइवर नाबालिग और कम अनुभवी होना बताया जा रहा है। मरने वालों में एक महिला को छोड़कर सभी पुरुष हैं।


बांग्लादेश (Bangladesh) में नदियों में होने वाली नाव दुर्घटनाएं आम बात हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि खराब रखरखाव, शिपयार्ड में सुरक्षा मानकों और भीड़भाड़ की वजह से अधिकतर दुर्घटनाएं होती हैं।

लॉकडाउन (Lockdown) लागू होने के बाद से लोग घरों की तरफ लौटने लगे थे इसी दौरान 50 से अधिक लोग एक जहाज पर सवार होकर नारायणगंज जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी टक्कर मालवाहक जहाज से हो गई। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले साल जून में राजधानी ढाका में एक नाव नदी में डूब गई थी। इस नाव को एक दूसरे जहाज ने पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, फरवरी 2015 में लोगों से खचाखच भरी नाव एक मालवाहक जहाज से जा टकराई, इस हादसे में 78 लोगों की मौत हो गई।

Share:

Next Post

Video : LockDown के डर से कुएं में हुई शादी, दूल्हा के सामने पंडित ने यूं पढ़े मंत्र

Tue May 4 , 2021
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण की दूसरी लहर लोगों पर जमकर कहर बरपा रहा है। रोजाना करीब 4 लाख मामले सामने आ रहे हैं और हजारों की मौत हो रही है। ऐसे में अलग-अलग राज्यों में प्रतिबंध लगा हुआ है। शादी करने से लेकर और अन्य कार्यक्रम के लिए प्रशासन की अनुमति बेहद […]