देश मनोरंजन

फिल्‍म ‘तांडव’ के कंटेंट पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा ‘जेल में डाल देना चाहिए’

नई दिल्ली। फिल्‍म ‘तांडव’ को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। एक तरफ जहां इस फिल्‍म का राजनीतिक नेता मैदान में कूंद गए हैं तो दूसरी ओर खुद बॉलीबुड से जुड़ी हस्तियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) की विवादास्पद नई सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) की आलोचना की, जिसमें सैफ अली खान (Siaf Ali Khan) ने अभिनय किया। कंगना ने इसको ‘हिंदू फोबिक, एट्रोसियस और ऑब्जेक्शनेबल करार दिया।


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘समस्या सिर्फ हिंदू फोबिक कॉन्टेंट की नहीं है, बल्कि यह रचनात्मक रूप से खराब है. हर लेवल पर आपत्तिजनक है, इसलिए जानबूझकर विवादस्पद सीन रखे गए हैं. उन्हें न सिर्फ आपराधिक इरादों के लिए बल्कि दर्शकों को टॉर्चर करने के लिए जेल में डाल देना चाहिए.’



इससे पहले वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माता और कलाकारों के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज हो चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं। वहीं भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने सीरीज के कलाकारों को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि सीरीज के सभी कलाकार पहले भी लगातार विवादों में रहे हैं, इनके पुराने ट्वीट इनकी सोच बताते हैं, वहीं बसपा प्रमुख मायावती भी सीरीज के कंटेंट को लेकर आपत्ति जता चुकी हैं।

इसी बीच, निर्माता अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने अपनी हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) के विवादों में घिर जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है. उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक माफीनामा शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था. लेकिन अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।

Share:

Next Post

62% लोग नहीं लगवाना चाहते टीका

Tue Jan 19 , 2021
वैक्सीन सुरक्षित फिर भी लोगों में डर नई दिल्ली। भारत में बनी कोवैक्सीन दुनिया की अन्य वैक्सीनों से ज्यादा सुरक्षित है। इसके बावजूद लोग डरे हुए हैं। वैक्सीन को लेकर कराए गए सर्वे में 62 फीसदी लोगों ने फिलहाल वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही है। इनमें से कुछ ने कहा कि वैक्सीन प्रायवेट मार्केट […]