देश

62% लोग नहीं लगवाना चाहते टीका

वैक्सीन सुरक्षित फिर भी लोगों में डर
नई दिल्ली। भारत में बनी कोवैक्सीन दुनिया की अन्य वैक्सीनों से ज्यादा सुरक्षित है। इसके बावजूद लोग डरे हुए हैं। वैक्सीन को लेकर कराए गए सर्वे में 62 फीसदी लोगों ने फिलहाल वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही है। इनमें से कुछ ने कहा कि वैक्सीन प्रायवेट मार्केट में आएगी तो वे टीका लगवाएंगे। वहीं अन्य 3 से 6 माह तक इंतजार करेंगे, फिर फैसला लेंगे।


अब तक 580 में साइड इफेक्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 381305 लोगों को टीके लगाए गए। टीके के बाद 580 लोगों में मामूली प्रतिकूल असर हुआ। इनमें से भी अधिकांश की हालत में सुधार है। टीके के गंभीर दुष्प्रभाव के मामले अभी तक सामने नहीं आए हैं।


सोमवार को 1,48,266 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें से बिहार में 8,656, असम में 1822, कर्नाटक में 36,888, केरल में 7070, मध्यप्रदेश में 6,665, तमिलनाडु में 7,628, तेलंगाना में 10,352, पश्चिम बंगाल में 11,588 और दिल्ली में 3111 लोगों का टीकाकरण हुआ।
16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद प्रतिकूल असर के अब तक 580 मामले आए हैं। दिल्ली में तीन लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से दो को छुट्टी मिल चुकी है और एक को मैक्स अस्पताल, पटपडगंज में निगरानी में रखा गया है। उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया और उसकी हालत स्थिर है। छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है जबकि कर्नाटक में दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Share:

Next Post

चीन में ई-कामर्स कंपनियों के कर्मचारी कर रहे आत्मदाह

Tue Jan 19 , 2021
बीजिंग। एक तरफ जहां चीन में अलीबाबा ग्रुप के मालिक जेकमा का अभी तक कोई पता नहीं चला है तो दूसरी ओर इसका असर उनकी कंपनियों के कर्मचारियों पर दिखने लगा है। काम के दबाव, कम सैलरी और भेदभाव के कारण चीन के ई-कॉमर्स क्षेत्र के कर्मचारी आत्महत्या कर रहे हैं। कोरोना महामारी ने उनका […]