मनोरंजन

कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ हुई लीक

मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) शुक्रवार को सिनेमघरों में रिलीज हुई. लेकिन इसके घंटे भर बाद ही फिल्म पाइरेसी का शिकार होकर ऑनलाइन लीक हो गई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म लीक होने से मेकर्स को नुकसान हो सकता है.

कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) को कई वेबसाइट्स ने एचडी प्रिंट में लीक किया है. ऐसे में फिल्म के बिजनेस को लॉस हो सकता है, क्योंकि लोग इस मूवी को सिनेमाघरों में देखने के बजाय ऑनलाइन डाउनलोड करके देखना शुरू कर देंगे. हालांकि, इस मूवी को इतने बड़े लेवल पर बनाया गया कि इसे लैपटॉप या फिर मोबाइल पर नहीं बल्कि थिएटर में ही देखने में मजा आएगा. हालांकि, ‘धाकड़’ (Dhaakad) पहली फिल्म नहीं है, जो रिलीज के पहले दिन ही ऑनलाइन लीक हुई है. इससे पहले ‘भूल भुलैया 2’ ‘हीरोपंती 2’, ‘रनवे 34’, ‘आर्चाया’ और रणवीर सिंह की 83 जैसी फिल्में भी रिलीज के दिन ही ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं.


कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) की ‘धाकड़’ (Dhaakad) एक स्पाय-थ्रिलर फिल्म है, जिसे रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है. दीपक मुकुट और सोहेल मकलई ने इसे प्रोड्यूस किया है. कंगना रनौत की ये पहली एक्शन मूवी है, जिसमें उन्होंने खतरनाक स्टंट किया है. इस मूवी में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने काम किया है, जो निगेटिव रोल में हैं. पिछली बार कंगना रनौत फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आई थीं. उनकी बेहतरीन अदाकारी के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब फिल्म ‘धाकड़’ से कंगना को बड़ी उम्मीदें हैं.

Share:

Next Post

सड़कों पर ठेला लेकर निकलेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जानें वजह

Fri May 20 , 2022
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) को बच्चे प्रेम से मामा कहते है और वे भी बच्चों के लिए निरंतर कुछ ना कुछ करते रहते है. चौहान इन दिनों एक्शन मोड (action mode) में नजर आ रहे हैं, आज भी उन्होंने सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर ही अधिकारियों के साथ […]