मनोरंजन

हीरो की पत्नी के कारण तापसी पन्नू को फिल्म से निकाला गया


मुंबई। तापसी पन्‍नू आज बॉलिवुड की सबसे बिजी ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। हाल ही में उन्‍होंने उस वक्‍त को याद किया जब उन्‍हें ‘बैड लक चार्म’ बताया जाता था और प्रड्यूसर्स उन्‍हें फिल्‍मों में साइन करने से कतराते थे। एक बातचीत में तापसी ने तमाम चीजों पर बात की। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें कैसे फिल्‍मों से रिप्‍लेस किया जाता था।

तापसी ने कहा, ‘शुरुआत में तो मैंने सच में कुछ विचित्र चीजें झेलीं जैसे कि मैं अच्‍छी नहीं दिखती हूं। मुझे रिप्‍लेस किया गया क्‍योंकि हीरो की पत्‍नी नहीं चाहती थीं कि मैं फिल्‍म का हिस्‍सा बनूं।’ तापसी ने बताया, ‘मैं अपनी एक फिल्‍म के लिए डबिंग कर रही थी और मुझसे कहा गया कि हीरो को मेरा बोला गया डायलॉग पसंद नहीं आया और इसे चेंज करना चाहिए। जब मैंने बदलने से इनकार किया तो उन्‍होंने मेरे पीठ पीछे डबिंग आर्टिस्‍ट रख लिया।’

तापसी के मुताबिक, ‘ऐसा भी टाइम था जब मुझसे कहा गया कि हीरो की पिछली फिल्‍म चल नहीं पाई, ऐसे में आप अपना प्राइस कम कर दीजिए क्‍योंकि हमें बजट कंट्रोल करना है।’ तापसी बताती हैं, ‘एक हीरो थे जो चाहते थे कि मेरा इंट्रोडक्‍शन सीन चेंज हो जाए क्‍योंकि उन्‍हें लग रहा था कि यह सीन उनके इंट्रोडक्‍शन सीन से ज्‍यादा बेहतर है। ये ऐसी चीजें हैं जो मेरे सामने हुई हैं, मेरे पीछे क्‍या-क्‍या हुआ, वह तो मुझे मालूम भी नहीं है।’

इन सब चीजों से कैसे डील किया, इस बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, ‘मैंने तय किया कि अब से मैं वही फिल्‍में करूंगी जिनसे मुझे खुशी होगी। लोगों ने मुझे इसके खिलाफ सलाह दी क्‍योंकि वापसी की नहीं जा सकती थी।’ तापसी कहती हैं, ‘जब भी कोई लड़की महिला प्रधान फिल्‍में करने की कोशिश करती है तो उसके साथ टैग अटैच कर दिया जाता है और फिर पुरुष कलाकार उसे लीड ऐक्‍ट्रेस के रूप में लेने में हिचकिचाते हैं। यह भले थोड़ा कठिन और लंबा सफर रहा लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हर दिन इंजॉय कर सकती हूं।’  वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी के पास अब कई सारे इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं। इनमें ‘रश्मि रॉकेट’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘लूप लपेटा’ जैसी फिल्‍में शामिल हैं।

 

Share:

Next Post

Indian Railway: भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन Tejas Express होगी बंद, जानिए क्यों

Wed Nov 18 , 2020
नई दिल्ली। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की रफ्तार पर एक बार फिर ब्रेक लगने जा रहा है और जल्दी ये ट्रेन यार्ड में खड़ी नजर आएगी। रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि वो लखनऊ से नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस और मुंबई से अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस दोनों ही रूट का संचालन बंद […]