मुंबई। देशभर में इस वक्त एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की ओर से लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। अब ED की जांच के दायरे में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रणबीर कपूर का भी नाम सामने आया है। जांच एजेंसी ने बुधवार को महादेव ऑनलाइन लाटरी जांच मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा है। बता दें कि ED को शक है कि इस महादेव ऑनलाइन लाटरी केस में हवाला के जरिए कलाकारों को पैसे दिए गए हैं।
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की ओर से महादेव ऑनलाइन लॉटरी जांच मामले में भेजे गए समन में अभिनेता रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। खबर है कि रणबीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे। इस कारण ED की ओर से उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है।
नई दिल्ली। अगर आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपकी जेब पर अधिक बोझ पड़ सकता है। मेटा इस समय फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर एक बड़ी प्लानिंग में जुटा है। कंपनी जल्द ही फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए यूजर्स पर मासिक फीस के नियम को लागू […]
चंडीगढ़: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला को कैबिनेट के बाहर का रास्ता ही नहीं दिखाया है, बल्कि उन्हें हवालात भिजवाकर उनके राजनीतिक भविष्य पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया है. उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बाद यह बात यहीं खत्म नहीं होने वाली है. भ्रष्टाचार को लेकर सरकार ने […]
हाथरस । योगी सरकार के हाथरस पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की संस्तुति की थी। उस पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई की टीम मंगलवार मौके पर पहुंची टीम ने मौका मुआयना किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पीड़ित के परिवार को साथ लेकर सीबीआई घटना स्थल पर पहुंची और जांच […]
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को 2002 के गुजरात दंगों पर बनी (Based on the 2002 Gujarat Riots) बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने (Ban on BBC Documentary) के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर (On Petitions Challenging the Decision of the Center) नोटिस भेजा (Sends Notice) । शीर्ष […]