उत्तर प्रदेश देश

कानपुर: कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया 420 का मुकदमा, जानें पूरा मामला

कानपुर। लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। विभिन्न राजनीतिक अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बीच कानपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पर बड़ा आरोप लगा है। पुलिस की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज किया गया है। आलोक मिश्रा पर आचार संहिता के दौरान एंबुलेंस के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आलोक के खिलाफ एंबुलेंस का गलत उपयोग किए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्होंने एक एंबुलेंस से विपक्षी नेताओं के पोस्टर और बैनर बरामद किए थे। एंबुलेंस में बैठे व्यक्तियों से जब पूछा गया तो पता लगा कि यह चुनाव प्रचार सामग्री कांग्रेस प्रत्याशी से संबंधित है।


पुलिस ने कहा है कि एंबुलेंस में चुनाव प्रचार की सामग्री ले जाना अनुचित है। इस वाहन का उपयोग मरीजों को आने ले जाने के लिए किया जाता है। इस संबंध में विवेचना की जा रही है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, महीने भर में आलोक के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हो गए हैं।

कानपुर सीट से नामांकन दाखिल करते वक्त भी आलोक मिश्रा की पुलिस से बहस हुई थी। दरअसल, पुलिस ने आलोक मिश्रा को नामांकन कक्ष के अंदर जाने से रोक दिया था और कहा था कि पांच से अधिक प्रस्तावक साथ नहीं जा सकते। इस पर आलोक ने बताया था कि वो प्रस्तावक नहीं बल्कि प्रत्याशी हैं। पुलिस द्वारा रोके जाने से खफा हुए आलोक मिश्रा सड़क पर विरोध करने बैठ गए थे।

Share:

Next Post

रीवा, खजुराहो, नोएडा समेत देश के 13 राज्यों में कल बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज, जानें वजह

Thu Apr 25 , 2024
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण को आयोजित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। चुनाव के दिन के कारण, यानी कल मथुरा, नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, अलीगढ़ और देश भर के […]