मनोरंजन

Kareena Kapoor: 43 की हुईं बॉलीवुड की ‘बेबो’ करीना कपूर

मुंबई (Mumbai)। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor khan) 21 सितम्बर को अपना 43वां बर्थडे (43nd Birthday) मना रही हैं। बॉलीवुड में करीना कपूर को ‘बेबो’ के नाम से भी जाना जाता है।

करीना कपूर खान का जन्म 21 सितम्बर, 1980 में मुंबई में हुआ था. वह रणधीर कपूर और बबीता की छोटी बेटी हैं. उनके परिवार का हमेशा से फिल्मों से गहरा नाता रहा है और इस वजह से करीना कपूर हमेशा से एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं.

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से करने वाली थीं अपना बॉलीवुड डेब्यू
कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर खान साल 2000 में राकेश रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं. पर फिर उन्होंने कुछ निजी कारणों की वजह से यह फिल्म छोड़ दी और उसी साल फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपना डेब्यू किया. फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में उनके साथ अभिषेक बच्चन ने मुख्य किरदार निभाया था.



‘फिल्म फेयर’ अवार्ड से नवाजा गया था
फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में करीना कपूर खान के अभिनय को काफी सराहा गया था और उन्हें इस फिल्म में एक्टिंग के लिए ‘फिल्म फेयर फॉर बेस्ट डेब्यू’ से नवाजा गया था.


‘डेब्यू’ के अगले साल ही दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म
करीना कपूर खान के करियर की दूसरी फिल्म ही एक ब्लॉकबस्टर थी. 2001 में तुषार कपूर के साथ आई उनकी फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनस किया था.

एक के बाद एक लगातार 6 फिल्में हुई थीं फ्लॉप
करीना कपूर खान के करियर में एक ऐसा भी दौर आया था जब उनकी एक के बाद एक लगातार 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं. ‘मुझसे दोस्ती करोगे!’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’, ‘तलाशः द हंट बिगिन्स’, ‘खुशी’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और ‘एलओसी कारगिल’ यह सारी उस दौर की बड़ी फिल्में थीं पर इनमें से एक भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी.

भले ही शुरुआती दौर में उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई हों पर करीना कपूर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वह बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके द्वारा निभाए गए कई ‘आइकोनिक’ किरदारों को उनकी ऑडियंस आज तक भूला नहीं पाई है. फिर चाहे वह ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘पू’ हो या ‘जब वी मेट’ की ‘गीत’.
पिछले साल करीना कपूर खान को आखिरी बार बड़े पर्दे पर आई आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। भले ही यह बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं कर पाई, लेकिन फिल्म में करीना ने शानदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया।

Share:

Next Post

World Cup से 4 खूंखार खिलाड़ी बाहर, एक को पहले टीम में किया शामिल फिर कर दी छुट्‌टी

Tue Sep 19 , 2023
नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप 2023 अधिक दूर नहीं है. आईसीसी टूर्नामेंट का 13वां सीजन 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाना है. कुल 10 टीमें इसमें उतर रही हैं. 19 नवंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में 48 मुकाबले खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के लिए 4 खिलाड़ी टीम में जगह बनाने की रेस में थे. […]