बड़ी खबर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जल्द हो सकती है घोषित, EC ने की तैयारी!

नई दिल्ली (New Delhi)। चुनावी राज्य कर्नाटक (Electoral State Karnataka) में विधानसभा चुनावों (assembly elections) को लेकर सियासी पार्टियां पहले ही कमर कस चुकी हैं। चुनाव की तारीखों को लेकर असमंजस बना हुआ है। हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि मई में चुनाव कराए जा सकते हैं। इसी बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने चुनाव आयोग के अधिकारियों अनूप चंद्र पांडे (Anoop Chandra Pandey) और अरुण गोयल (Arun Goyal) के साथ गुरुवार को कर्नाटक में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।


अलग अलग बैठक में साझा हुए सुझाव
चुनाव आयोग ने सबसे पहले राज्य सचिवालय विकास सौदा में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक की, जहां अलग अलग राजनीतिक दलों ने आयोग के साथ अपने सुझाव साझा किए। साथ ही, आयोग ने आने वाले आम चुनाव की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय और पुलिस विभाग की समीक्षा की।

आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर्नाटक मनोज कुमार मीणा के साथ राज्य स्तर पर चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक भी की और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। आयोग की ओर से कई सुझाव और निर्देश दिए गए। चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर आयोग शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारियों/पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेगा।

जागरूकता के लिए पहल
बाद में शाम को, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय और बृहत बैंगलोर महानगर निगम (बीबीएमसी) की तरफ से आयोजित एक हैकाथॉन, मतदाता जागरूकता पर एक विशेष प्रदर्शनी आयोग की ओर से आईआईएससी परिसर में टाटा हॉल में शुरू की जाएगी। इस संवाद में चुनाव दूत, छात्र, विकलांग व्यक्ति और शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख सहित कई गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।

Share:

Next Post

पूर्वोत्तर के बाद इन चार राज्यों के लिए खाका तैयार, हिमाचल की तर्ज पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Fri Mar 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। पूर्वोत्तर राज्यों (North Eastern States) के चुनाव के बाद अब सबकी नजर कर्नाटक (Karnataka), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) पर है। कांग्रेस (Congress) इन चुनाव में महिला मतदाताओं को केंद्र में रखकर चुनाव रणनीति का खाका तैयार कर रही है। पार्टी को भरोसा […]