बड़ी खबर

कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में ढेर हुए 3 आतंकी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों तथा आंतकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। एक पुलिस प्रवक्ता शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा राष्ट्रीय राइफल ने गुरुवार को देर रात पुलवामा के काकपोरा में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान काकपोरा के सभी निकाली बिंदुओं को बंद कर जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बाद में अंधेरे के कारण तलाश अभियान को रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि आज सुबह सुरक्षा बलों के जवान जब आतंकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी थी।

Share:

Next Post

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की पत्नी ने मीडियाकर्मियों को बनाया अप्रैल फूल

Fri Apr 2 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने उनके साथ विमान से कैलिफोर्निया से वाशिंगटन लौट रहे संवाददाताओं को अनोखे अंदाज में अप्रैल फूल बनाया। खाना सर्व करने के दौरान, “जैस्मिन” नाम की प्लेट लगाए हुए एक फ्लाइट अटेंडेंट ने सभी को डव आइसक्रीम बांटी। उसने काले रंग का मास्क और काले रंग का सूट […]