देश

कश्मीरः वसीम बारी की हत्या के बाद भाजपा के दो बड़े नेताओं का पार्टी से इस्तीफा

परिवार की सुरक्षा को अहम बताते हुए दिया इस्तीफा
श्रीनगर। भाजपा नेता वसीम बारी, उनके भाई और पिता की हत्या के बाद बीजेपी के उत्तरी कश्मीर में दो युवा नेताओं ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण सुरक्षा ना होना बताया है। लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं का कहना है कि उन्होंने किसी और कारणों से इस्तीफा दिया है।
बता दे कि वसीम बारी की हत्या के बाद आतंकी संगठन की तरफ से भाजपा नेताओं को फरमान जारी किया गया था, जिसमें आतंकवादियों ने कहा था कि कश्मीर में काम कर रहे बीजेपी के नेता अपने पदों से इस्तीफा दे। नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बारामुला इकाई के प्रधान मारुफ बट ने इस्तीफे का ऐलान किया।
उन्होंने सोशल साइट पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उनका कहना था कि मेरे लिए मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा अहम है। मुझ पर दो बार हमला हो चुका है, लेकिन मेरी सुरक्षा को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मुझे एक भी अंगरक्षक नहीं दिया गया है। इसके बाद कुपवाड़ा में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आसिफ अहमद ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस बारे में कोई सही कारण नहीं बताया है। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने भी आतंकियों की धमकियां आने के बाद अपना इस्तीफा दिया है। वहीं इस बारे में बीजेपी के बड़े नेताओं क तरफ से कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा रहा है। उनका कहना था कि अपने निजी कारण से इन दोनों नेताओं ने इस्तीफा दिया है और इसके पीछे कोई और वजह नहीं है।

Share:

Next Post

कीर्तनिया और पखावज वादक संत सांचोरा सूरदास महाराज का निधन

Wed Jul 15 , 2020
जोधपुर । हवेली संगीत के कीर्तनिया और पखावज वादक संत सांचोरा सूरदास महाराज का राजस्थान के जोधपुर में निधन हो गया। वह 106 वर्ष के थे। संस्कृत साहित्य के विद्वान, ज्योतिषाचार्य, संगीतकार सूरदास मगराज जी महाराज ने अपने चौपासनी ग्राम स्थित आवास में अंतिम सांस ली। उन्होंने अंध महाविद्यालय , देहरादून से संगीत और ज्योतिष […]