क्राइम देश

झारखंड में हुए अवैध खनन के मामले में 5 राज्यों के18 स्थानों पर ईडी का धावा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) ने झारखंड में हुए अवैध खनन मामले में  आज बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड सहित  राजस्थान, हरियाणा, बिहार और पश्चिम बंगाल (Jharkhand, Rajasthan, Haryana, Bihar and West Bengal) में 18 स्थानों पर छापे मारे। झारखंड में हुए अवैध खनन के मामले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के रांची स्थित सरकारी आवास पर ईडी ने धावा बोला। इसके अलावा रांची के व्यवसायी अमित अग्रवाल के भी कई ठिकानों पर छापे मारे।  विपक्ष ने आरोप लगाया कि आईएएस अफसर पूजा सिंघल ने मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन, गुर्गों व दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित की।


उधर, भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने छापेमारी को लेकर झारखंड सरकार पर निशाना साधा है। झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट किया है कि झारखंड सरकार यानि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड में अफसर पूजा सिंघल जिन्होंने ष्टरू हेमंत सोरेन, उनके भाई बसंत सोरेन, गुर्गों व दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया,आखिर उनके ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 20 जगहों पर चल रही है. निशिकांत दूबे ने दावा किया कि झारखंड के रांची, दिल्ली, राजस्थान और मुंबई में भी छापेमारी जारी है.

Share:

Next Post

अब कर्नाटक के कदबा में जहर घोलने की साजिश, चर्च में फहराया भगवा झंडा

Fri May 6 , 2022
कदबा। मप्र, महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली और राजस्थान (MP, Maharashtra, UP, Delhi and Rajasthan) के बाद अब कर्नाटक में सांप्रदायिक जहर घोलते हुए राज्य के कदबा शहर में एक चर्च में भगवा झंडा फहराते हुए कुछ लोगों ने चर्च के अंदर हनुमानजी की फोटो भी लगा दी । बताया जा रहा है कि इस चर्च का […]