बड़ी खबर

कश्मीरी पंडित की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की शोपियां में


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के शोपियां में (In Jammu-Kashmir’s Shopian) आतंकियों ने (By Terrorists) कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) पूरन कृष्ण भट (Puran Krishna Bhat) की गोली मारकर हत्या कर दीं (Shot Dead) । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि शोपियां के चौधरी गुंड में बाग की ओर जा रहे एक अल्पसंख्यक नागरिक पूरन कृष्ण भट पर आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, वहीं दूसरी ओर जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।


रिपोर्ट के मुताबिक, पूरन कृष्ण भट शोपियां इलाके के रहने वाले हैं। शनिवार को वह जब बाग की तरफ जा रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुए। परिवार वाले उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंकवादियों ने पूरन कृष्ण को उनके आवास के पास पीछे से गोली मारी थी। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार कश्मीरी पंडितों और प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले 16 अगस्त को शोपियां में एक कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि इस हमले में उनका भाई पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया था।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

Share:

Next Post

बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उतरा दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान एयरबस ए380

Sat Oct 15 , 2022
बेंगलुरु । बेंगलुरु (Bangaluru) के केम्पे गौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर (At Kempe Gowda International Airport) अमीरात द्वारा संचालित (Driven by Emirates) दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान (World’s Largest Passenger Plane) एयरबस ए380 (Airbus A380) शनिवार को उतरा (Landed) । इस तरह बेंगलुरु देश का पहला दक्षिणी शहर बन गया, जहां दुनिया के सबसे बड़े […]