बड़ी खबर

कश्मीरी युवा पत्थर की बजाए पुस्तक उठाएं, हथियार के बजाए साधन उठाएं : अमित शाह


श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) ने कहा, हमारी सरकार चाहती है कि कश्मीरी युवा (Kashmiri youth) पत्थर (Stones)की बजाए पुस्तक उठाएं (Pick up books), हथियार (Weapons) के बजाए साधन उठाएं (Pick up tools) ।


उन्होंने कहा फारुख साहब ने भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी। मैं घाटी के युवाओं से बात करना चाहता हूं। मैंने घाटी के युवाओं के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। घाटी, जम्मू और नए बने लद्दाख का विकास पाक़ीज़ा मकसद से उठाया गया है कदम है।

जो शांति में खलल पहुंचाते थे, उनका मकसद क्या है? यहां उद्योग न लगे, पर्यटन न बढ़े, यहां का युवा बेरोज़गार रहे और बेरोज़गार होकर हाथ में पत्थर उठाता रहे। हम चाहते हैं कि वह पत्थर की बजाए पुस्तक उठाए, हथियार के बजाए कलपुर्जे जोड़ने के साधन उठाए और अपने जीवन को बढ़ाए।

उन्होंने कहा, जम्मू और नवगठित लद्दाख का विकास एक शुद्ध मकसद से हाथ में लिया गया है। वे आज पुलवामा में शहिदों को श्रध्दांजलि देने भी जाएंगे।

Share:

Next Post

मैनपुरी छात्रा के बाद मर्डर मामलें में HC में 170 संदिग्धों की DNA रिपोर्ट पेश करेगी सरकार

Mon Oct 25 , 2021
  प्रयागराज। जवाहर नवोदय विद्यालय मैनपुरी (Mainpuri) की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या (Rape and Murder) के मामले की सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई होनी है। कोर्ट के आदेश के 20 दिन बाद संदिग्ध 170 लोगों का डीएनए जांच का सैंपल लिया गया था। आज सरकार उसे कोर्ट के समक्ष […]