मनोरंजन

काटा लगा’ सेंसेशन शेफाली जरीवाला जल्द ही स्टार भारत के अपकमिंग शो ‘शैतानी रस्में’ के साथ रखेंगी टीवी की दुनिया में कदम !

सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘काटा लगा’ से चर्चित हुई दर्शकों की चहेती अभिनेत्री शेफाली जरीवाला से जुड़ी यह खबर न सिर्फ उन्हें चौका देगी बल्कि उन्हें खुशियों से भर देगी। ख़ास बात यह है कि वे जल्द ही स्टार भारत के अपकमिंग ‘शैतानी रस्में’ शो के साथ अपना टेलीविजन डेब्यू करती नज़र आने वाली हैं। ट्रायंगल फिल्म कंपनी द्वारा निर्मित इस शो के ज़रिए शेफाली दर्शकों को एक नए अवतार में नज़र आएंगी, जिसे देखना दर्शकों के लिए रोचक होगा।

‘काटा लगा’ गाने में अपने हुनर और मासूम चेहरे से शेफाली ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि वे आज भी मनोरंजन इंडस्ट्री में अपने स्टाइल को लेकर एक ट्रेंडसेटर बनी हुई हैं। अब नई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए शेफाली अपने टैलेंट को छोटे पर्दे पर ‘शैतानी रस्में’ इस शो के द्वारा प्रस्तुत करने वाली हैं। इस शो में नज़र आने वाला यह रोमांचकारी विवाह अपनी नई कहानी और अनोखे रस्मों के साथ टेलीविज़न कथाओं को नया रूप देने का वादा करती हैं।


अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने टीवी की दुनिया मैं डेब्यू करने के निर्णय पर बात करते हुए कहा,” मैं पहले टेलीविजन पर किसी भूमिका को लेकर बहुत सोच विचार में फंस जाती थी कि मुझे उसे चुनना चाहिए या नहीं। मैं टेलीविजन शो की कहानी और इसके कॉन्सेप्ट से खुदको जोड़ नहीं पाती थी। लेकिन जब मुझे ‘शैतानी रस्में’ शो की पेशकश की गई तब मुझे इसके किरदार और कहानी के बारे में पढ़ते ही यह समझ आ गया था कि मैं इसका चुनाव जरूर करुँगी। यह मेरे लिए टेलीविजन इंडस्ट्री को करीब से समझने का एक सुनहरा मौका था। इस शो की कहानी बहुत असाधारण और दिलचस्प है। मैं हमेशा से एक बेहरीन किरदार का इंतज़ार कर रही थी और यह मौका वही था।”

‘शैतानी रस्में’ शो अपनी रोचक कहानी के साथ टेलीविजन की दुनिया में एक नई परिभाषा स्थापित करने के लिए तैयार है और इस शो में शेफाली जरीवाला की मौजूदगी इसे और भी रोमांचक बना देगी।शेफाली जरीवाला को एक नए अवतार में देखने के लिए बने रहें सिर्फ स्टार भारत पर।

Share:

Next Post

कालियादेह महल को न होटल बनाया जा सका न ही दर्शनीय स्थल

Thu Dec 7 , 2023
सैकड़ों वर्ष पुराना ऐतिहासिक स्थान हो रहा है खंडहर-यदि राजस्थान में होता तो बन जाती 5 सितारा होटल कई वर्षों से केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं-असामाजिक तत्वों का ही आना जाना रहता है उज्जैन। शहर में कई ऐसे हेरिटेज स्थान है जिसे दर्शनीय स्थल बनाया जा सकता था जिनमें से एक कालियादेह महल है […]