नई दिल्ली । दिल्ली में (In Delhi) केसीआर (KCR) ने समाजवादी पार्टी के मुखिया (SP Chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और दिल्ली के सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की (Met) । इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में कयासों का दौर शुरू हो गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष अपनी तैयारियों में जुटा है। विपक्ष के चेहरे के तौर पर कई बड़े नाम अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा है। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के दिल्ली के दो दिवसीय दौरे ने इस चर्चा को और भी तेज कर दिया है।
तेलंगाना सीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की गईं। साथ ही यह बताया गया कि दोनों नेताओं ने देश के ताजा हालात पर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक, केसीआर और अखिलेश के बीच महंगाई और बेरोजगारी और कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद केसीआर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की।
सीएम केजरीवाल से मुलाकात के दौरान उनकी आम आदमी पार्टी के संयोजक के साथ मोहल्ला क्लीनिक और राष्ट्रीय राजधानी के शिक्षा मॉडल पर भी चर्चा हुई। इसके बाद, केसीआर मोती बाग के एक स्कूल में भी पहुंचे। इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति चुनाव से पहले, केसीआर की दिल्ली में दो नेताओं के साथ मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर राव बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा भी कर सकते हैं। दरअसल, केसीआर भाजपा के खिलाफ गैर-कांग्रेसी गठबंधन बनाने की कोशिश करते रहे हैं और इसको लेकर वे कई बार विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात भी कर चुके हैं।
उधर, ममता बनर्जी ने पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल चुनावों में जीत दर्ज कर एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद पार्टी को विस्तार देने के इरादे से गोवा चुनाव में भी उम्मीदवार थे। ममता बनर्जी तमाम दलों को एक बैनर तले लाने और भाजपा को चुनौती देने की बात करती रही हैं। ममता खुद को विपक्ष के चेहरे के तौर पर पेश करती रही हैं। हालांकि, कांग्रेस पार्टी और ममता बनर्जी के बीच इसको लेकर खींचतान देखने को मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved