इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फुटपाथ खाली रखें, निगम टीम ने राजवाड़ा क्षेत्र में की मुनादी

  • महालक्ष्मी मंदिर और कई क्षेत्रों में सडक़ तक लगने वाली दुकानों से होता है यातायात जाम

इन्दौर। कल नगर निगम की टीम राजबाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में पहुंची थी, लेकिन कार्रवाई के बजाए पहले दौर में दुकानदार और फुटपाथों पर कब्जा करने वालों को चेतावनी दी गई है। आज से निगम की तीन टीमें राजाबाड़ा क्षेत्र में ही तैनात रखी जाएंगी। सडक़ निर्माण के कारण राजबाड़ा क्षेत्र के कई इलाकों में यातायात का न केवल कबाड़ा हो रहा है, बल्कि वहां दिनभर में कई बार जाम की नौबत बन जाती है।

[elpost]

शुरुआती दौर में वहां यातायात पुलिस जवान तैनात रहते थे, लेकिन वे अब चालानी कार्रवाइयों में व्यस्त हैं। इसी के चलते वहां की स्थिति और बिगडऩे लगी है। कई मार्ग बंद पड़े होने के कारण लोगों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ रहा है। कई शिकायतों के बाद निगम की टीम वहां कल कार्रवाई के लिए पहुंची थी, लेकिन पूर्व के समान दुकानदारों और फुटपाथों पर दुकान लगाने वालों को मुनादी कर वहां दुकानों नहीं लगाने की हिदायत दी।

मुनादी के दौरान व्यापारियों से कहा गया कि वे फुटपाथ खाली रखें, ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न आए। निगम अधिकारियों का कहना है कि आज भी टीमें वहां तैनात रहेंगी और मुनादी कर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए फुटपाथों के कब्जेधारियों को चेतावनी देगी, उसके बावजूद स्थिति नहीं सुधरी तो दो-तीन दिनों में वहां कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

इंडिगो ने निरस्त की तीन शहरों की छह उड़ानें

Sun Jul 31 , 2022
बुकिंग करवा चुके यात्री परेशान, कंपनी लगातार निरस्त कर रही उड़ानें इंदौर। इंडिगो एयर लाइंस इंदौर से लगातार अपनी उड़ानों को निरस्त कर रही है। आज भी कंपनी ने इंदौर से चलने वाली तीन शहरों की छह उड़ानों को निरस्त कर दिया है। इनमें दिल्ली, हैदराबाद और बैंगलुरु की उड़ानें शामिल हैं। उड़ानों के निरस्त […]