बड़ी खबर

तल्खियों को ताक पर रख ममता ने PM मोदी को दिया न्योता, बोलीं- गंगासागर मेले में आएं

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से गंगा सागर मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की है. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से गंगा सागर आने का भी अनुरोध किया. मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगा.

खत में ममता बनर्जी ने कहा, गंगा सागर मेला हर साल मकर संक्रांति के दिन मनाया जाता है. जैसे कुंभ मेला एक ही जगह पर हर 12 साल में मनाया जाता है वरना चार साल में. उन्होंने कहा कि इतिहास में गंगा का विवरण किया गया है. यह उस दौर की है, जब भारत का समुद्री नेटवर्क ईस्टर्न इंडियन ट्रेड को रोमन के व्यापार से जोड़ता था.


ममता बनर्जी ने कहा कि पूरी दुनिया में यह इकलौता मेला है, जो एक द्वीप पर आयोजित होता है, जो मेनलैंड से जुड़ा हुआ नहीं है. लेकिन फिर भी हर साल मेले में डुबकी लगाने लाखों लोग आते हैं. ममता ने कहा कि पूरी दुनिया ही नहीं देश के हर हिस्से खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात से लोग यहां आते हैं. गंगा सागर मेले में 1 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं और इस साल यह आंकड़ा इसे भी पार कर जाएगा.

Share:

Next Post

अयोध्या-काशी की राह पर चली मथुरा! जल्द शुरू हो सकता है विवादित परिसर का सर्वे

Thu Jan 11 , 2024
नई दिल्ली: मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी शाही ईदगाह मस्जिद पर चल रही कानूनी लड़ाई अब इलाहाबाद हाई कोर्ट में जारी है. विवादित परिसर के सर्वे का तौर-तरीका क्या हो और उसके लिए अधिवक्ता आयोग का गठन कैसे किया जाए, इस मुद्दे पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत में दोनों पक्षों […]