• img-fluid

    पहली बार रख रही हैं वट सावित्री व्रत? तो जरूर जान लें पूजा में ध्यान रखने वाली ये खास बातें

  • June 03, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । प्रत्येक माह की पूर्णिमा महत्वपूर्ण मानी जाती है. लेकिन, ज्येष्ठ माह में आने वाली पूर्णिमा सबसे खास और पवित्र मानी जाती है. इस व्रत को सुहागिन महिलाएं (married women) अपने पति की लंबी आयु के लिए और संतान प्राप्ति के लिए रखती हैं. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को रखने से अखंड सौभाग्य (unbroken good luck) की प्राप्ति होती है. इस दिन व्रती महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती हैं. इस बार वट सावित्री (Vat Savitri Vrat) पूर्णिमा 03 जून यानि आज मनाई जाएगी. इस पूर्णिमा को ज्येष्ठ पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन पूजा में महिलाओं को कुछ बातों का विशेष ध्यान (special attention) रखना चाहिए, जिससे कि व्रत सफल हो.

    वट सावित्री व्रत सुहाग की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती है. इसलिए इस दिन भूलकर भी काले, नीले या सफेद रंग के कपड़े पहनकर पूजा न करें.


    कपड़े के साथ ही सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाओं को काले या सफेद रंग की चूड़ियां भी नहीं पहननी चाहिए. इस दिन रंग-बिरंगी चूड़ियां पहनकर सोलाह श्रृंगार करें.

    वट सावित्री व्रत की पूजा (worship) बरगद या वट वृक्ष में की जाती है. इसलिए इस दिन वट वृक्ष की टहनियों को न तोड़ें न ही वृभ को कोई नुकसान पहुंचाएं. ऐसा करने से जीवन में परेशानियां आ सकती है. साथ ही पूजा में वृक्ष की उल्टी परिक्रमा भी न करें.

    वट सावित्री की पूजा में सावित्री व्रत की कथा पढ़ना या सुनना जरूरी होता है. इसके बिना पूजा पूरी नहीं मानी जाती है. लेकिन किसी भी कारण से कथा अधूरी न छोड़े और न ही कथा के बीच-बीच में उठें.

    गर्भवती महिलाएं वट सावित्री का व्रत रख सकती हैं. लेकिन वट वृक्ष की परिक्रमा न करें.

    वट सावित्री की पूजा में घी का दीपक जला रही हैं तो उसे दाईं ओर रखें. वहीं तेल का दीपक जला रही हैं तो उसे बाईं ओर रखना चाहिए.

    वट सावित्री की पूजा के लिए इसकी सामग्रियों को हमेशा बाईं तरफ रखना चाहिए. इसे शुभ माना जाता है.

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

    Share:

    सस्ता और सुलभ साधन है साइकिल

    Sat Jun 3 , 2023
    – रमेश सर्राफ धमोरा तीन जून 2018 को पहली बार विश्व साइकिल दिवस मनाया गया था। तब से दुनिया में प्रतिवर्ष साइकिल दिवस मनाया जाता है। इस बार हम छठवां विश्व साइकिल दिवस मना रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ ने परिवहन के सामान्य, सस्ते, विश्वसनीय, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल साधन के रूप में इसे बढ़ावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved