देश राजनीति

दिल्लीवासियों के violation of rights पर खामोश हैं केजरीवाल : चौधरी

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Chaudhary Anil Kumar) ने संसद में लाए गए ‘द गर्वमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली-संशोधन विधेयक’ (जीएनसीटीडी) का विरोध किया है। कुमार ने दिल्ली कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार दिल्लीवासियों के अधिकारों का हनन कर रही है और सूबे के मुख्यमंत्री खामोश हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी। उनकी पार्टी इस विधेयक के विरोध में बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगी।

चौधरी ने केजरीवाल सरकार को भाजपा की टीम-बी बताते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम केन्द्र के एसमैन हैं। उन्होंने कहा कि यदि अरविन्द केजरीवाल दिल्लीवासियों के हितों और विकास के प्रति संवेदनशील होते इस बिल के विरोध में ट्वीट के अलावा भी कुछ और करते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रधानमंत्री अथवा गृहमंत्री से मिलकर अपना विरोध व्यक्त कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। चौधरी ने केजरीवाल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इससे पहले भी तीनों कृषि कानूनों के मामलें पर भी केजरीवाल चुप रहकर भाजपा का साथ देते रहे हैं।

कुमार ने कहा कि बुधवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा द्वारा जीएनसीटीडी संशोधित बिल 2021 को लागू करने और दिल्ली की आम आदमी पार्टी के गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध में धरना देंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सत्ताधारी शिवसेना BMC को कर रही कंगाल: Fadnavis

Wed Mar 17 , 2021
मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस (Devenfra Fadnavis) ने शिवसेना (Shiv Sena) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल बीएमसी (BMC) को नोंच-नोंचकर खा रहे हैं। बीएमसी को कंगाल कर रहे हैं। इन्हें रोकना होगा। मुंबई का जीवन आसान करने के लिए परिवर्तन जरूरी है। फडणवीस मुंबई भाजपा […]