देश राजनीति

केजरीवाल ने बताया हर महीने 27,000 रुपये बचाने का फार्मूला

नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा चुनाव (assembly elections in gujarat) से पहले आम आदमी पार्टी ने यहां अब तक जनता से कई बड़े वादे किये हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खुद गुजरात में कई जनसभाओं में शामिल हो चुके हैं और बिजली, पानी से लेकर रोजगार तक कई अहम वादे (many important promises) कर चुके हैं। रविवार को अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा में लोगों से कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार गुजरात में सत्ता पर काबिज होती है तो वो हर परिवार का हर महीने 27,000 रुपये का बचत करवाएगी। केजरीवाल ने इस वादे के साथ इस बचत को लेकर अपना फॉर्मूला भी लोगों के सामने रखा।

केजरीवाल ने कहा, भगवंत साहब ने अभी 6 महीने में 20 हजार सरकारी नौकरियां निकाली हैं। हमें रोजगार देना आता है। AAP हर परिवार की 27000 रुपये प्रतिमाह की बचत करवाएगी। केजरीवाल ने बताया कि इसमें बिजली का 3000 रुपया, शिक्षा पर 10,000 रुपया, स्वास्थ्य पर 5,000 रुपया, महिला राशि पर 3,000 और बेरोजगारी भत्ता 6000 रुपये शामिल है।


केजरीवाल ने यहां भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए लोगों से दो अपील की। केजरीवाल ने कहा कि मेरी आपसे दो विनती है। पहली – दोस्तों रिश्तेदारों को WhatsApp करोगे कि मैं आप को वोट करूंगा, आप भी वोट को वोट देना। दूसरी – आप गली-मोहल्लों में जाकर 100-100 लोगों को AAP को वोट देने के लिए मनाओगे। आपने साथ दिया तो 27 साल का BJP शासन उखड़ जाएगा’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के लिए गुजरात में समिति गठित करने के कदम पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की मंशा पर रविवार को सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पार्टी ऐसा करना चाहती है तो इसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। केजरीवाल ने पूछा कि क्या भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस दिशा में कदम उठाने के लिए लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अपने गुजरात दौरे के तीसरे दिन भावनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस साल के अंत में होने वाले 182-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र निर्वाचन आयोग इस सप्ताह चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

Share:

Next Post

पुतिन युद्ध के अंत तक राष्ट्रपति नहीं रहेंगे, जानिए किसने किया ये बड़ा दावा

Sun Oct 30 , 2022
डेस्क: यूक्रेन के चीफ ऑफ डिफेंस इंटेलिजेंस (Ukraine’s Chief of Defense Intelligence) के मेजर जनरल कायरलो बुडानोव ने दावा किया है कि पुतिन इस युद्ध के अंत तक राष्ट्रपति नहीं रहेंगे (president will no longer). बुडानोव ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी अधिकारी व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को सत्ता से हटाने के लिए […]