बड़ी खबर

केरल समेत चार राज्यों में कोरोना के 59% एक्टिव मामले, केन्द्र ने लिखा इन राज्य़ों को पत्र

नई दिल्ली । देश में भले ही कोरोना के मामले में थोड़ी कमी आई है लेकिन चार राज्यों में इसके मामले तेजी से लगातार बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इन चारों राज्यों को चिट्ठी लिख कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के सख्त उपाय करने को कहा है। उन्होंने इन राज्यों की सरकारों को अधिक टेस्ट करने पर जोर देने को कहा है। राजेश भूषण ने चिट्ठी में कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान में किसी भी तरह की ढिलाई सरकार की सारी कोशिशों पर पानी फेर सकता है। खासकर केरल में कम टेस्ट और अधिक पॉजिटिविटी दर को लेकर चिंता जाहिर की।

उधर, केरल में कोरोना संक्रमण से निपटने किए जा रहे उपायों में मदद देने के लिए नेशनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने डॉ. एसके सिंह की अध्यक्षता में टीम रवाना की गई है। देश में मौजूदा पॉजिटिविटी दर 2.5 प्रतिशत है जबकि इन राज्यों में पॉजिटिविटी दर पांच से ऊपर है। राजेश भूषण ने राज्यों को कहा कि वे टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के सिद्धांत पर सख्ती से काम करें। राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाएं।

इन चार राज्यों में कोरोना के कुल 59 प्रतिशत मामले
देश में केरल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही कोरोना के 59 प्रतिशत एक्टिव मामले हैं। एक्टिव मामलों में केरल में 28.61 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 22.79 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 3.89 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 3.99 प्रतिशत शामिल है। केरल में तो पॉजिटिविटी दर भी 11.28 प्रतिशत जा पहुंची है।

Share:

Next Post

Ducati कंपनी की यह शानदार बाइक 2021 में होगी लांच

Fri Jan 8 , 2021
इटैलियन लक्जरी मोटरसाइकिल निर्माता, Ducati ने भारत में साल 2021 को लेकर अपने प्लान्स का खुलासा किया है। दरअसल कंपनी इस साल भारत में अपनी 12 मोटरसाइकिल उतारने जा रही हैं जो BS6 कम्प्लायंट इंजन से लैस होंगी। इन बाइक्स में कंपनी की तरफ से Ducati Scrambler Icon को फिर से इंट्रोड्यूज किया जाएगा। 2020 […]