इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खजराना गणेश का चांदी का नया सिंहासन बनकर तैयार

  • अगले माह तक गणेश को इस पर विराजित करने की तैयारी

इंदौर। भक्तों द्वारा दान की गई चांदी से खजराना गणेशजी का लगभग 250 किलो वजनी भव्य रजत सिंहासन का आगे का भाग जयपुर में बनकर तैयार हो गया है। इसे जयपुर की कंपनी मेटा ज्वेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। सिंहासन को 8-10 टुकड़ों में तैयार किया गया है, जिसमें कुछ तांबे का भी उपयोग किया गया है। सिंहासन को इंदौर लाकर कंपनी के कारीगर मंदिर में स्थापित करेंगे। बताया जाता है कि अगले सप्ताह में सिंहासन के फ्रंट का आधा भाग इंदौर लाया जाएगा और पूरा सिंहासन बनने के बाद अगले माह भगवान गजानन को इस पर विराजित भी किया जाएगा।
भक्तों ने दान दी डेढ़ सौ किलो चांदी
भक्तों द्वारा पिछले एक-डेढ़ वर्ष के दौरान लगभग 180 किलो चांदी सिंहासन बनाने के लिए दान की गई थी, जिसमें कुछ भक्तों ने 21 किलो, 11 किलो और 5 किलो तक चांदी भी दान की। वहीं 50-60 किलो चांदी खजराना गणेश मंदिर में जहां यह सिंहासन स्थापित किया जाएगा, उस स्थान से निकली थी, जिसे मिलाकर सिंहासन बनाया जा रहा है।

Share:

Next Post

दोहरा हत्याकांड...पति-पत्नी के बीच था ‘तीसरा’

Thu Jan 13 , 2022
गणेशधाम में मां-बेटे की हत्या में अवैध संबंधों का शक इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया है, जिस पर शंका है कि पति-पत्नी के बीच में इसका अहम रोल था। गणेशधाम कॉलोनी में कल अकोला (महाराष्ट्र) की रहने वाली शारदा पति कुलदीप और उसके […]