इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खलघाट हादसा, आज फिर शव खोजने के लिए नर्मदा में उतरे गोताखोर

 


इंदौर। इंदौर-खरगोन बॉर्डर (Khargone Border) के पास नर्मदा नदी (Narmada River) पर बने खलघाट पुल (Khalghat Bridge) पर कल हुई बस दुर्घटना (Accident) में मृत यात्रियों के परिजनों की तलाश (Search) में पुलिस (Police) जुटी है। वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra), राजस्थान (Rajasthan) व इंदौर (Indore) के किसी भी परिजन ने मृत व्यक्ति की सूचना पुलिस (Police) को नहीं दी है। आशंका है कि अभी भी शव नदी में फंसे हैं, जिसके चलते गोताखोर ( Diver) तलाश के लिए आज फिर नर्मदा में उतरे।


पुलिस मृत यात्रियों के परिवारों का पता लगाकर शव उनके सुपुर्द करेगी। वहीं खलघाट में अन्य शवों को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है। रेस्क्यू ऑरपरेशन जारी है। वहीं खलघाट पर एनडीएआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है। अब तक 12 शव ही नदी से मिल पाए हैं। अधिकारियों का मानना है कि पानी का बहाव ज्यादा होने से कुछ शव बह गए होंगे। हालांकि अभी तक काफी दूर तक खोजबीन के बाद भी शवों का पता नहीं चल पाया है। संभवत: पानी कम होने पर कुछ शव मिलने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि बस में 55 यात्री सवार थे, लेकिन 2 यात्री रास्ते में ही उतर गए थे, जिससे उनकी जान बच गई। आईजी का कहना है कि बस कंडक्टर और ड्राइवर सहित अब तक 12 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

Share:

Next Post

यात्री विमानों में तकनीकी समस्याओं को लेकर DGCA सख्त

Tue Jul 19 , 2022
नई दिल्‍ली। निजी विमान कंपनी (private aircraft company) के यात्री विमानों में तकनीकी खराबी के चलते आपात लैंडिंग के मामलों जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। अब इसे लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सख्ती दिखाई है। बताया गया है कि डीजीसीए (DGCA) के अफसरों ने हाल ही में कई फ्लाइट्स में स्पॉट चेकिंग (Spot checking […]