मनोरंजन

Kiara Advani ने ‘फुगली’ से की थी अभिनय करियर की शुरुआत

फिल्म जगत की खूबसूरत और मासूम अभिनेत्रियों में से एक कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं , जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी मेहनत से फिल्म जगत में सफलता का वह मकाम हासिल किया, जिसका सपना हर स्ट्रगलिंग कलाकार देखता है।



31 जुलाई, 1992 को मुंबई में जन्मी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। कियारा के पिता का नाम जगदीप आडवानी और मां का नाम जेनेविज जाफरी है। कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है, लेकिन फिल्मों में आने से पहले ही उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया। कियारा ने साल 2014 में आई मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘फुगली’ से फिल्म जगत में कदम रखा। कबीर सदानंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कियारा के अलावा जिम्मी शेरगिल, मोहित मारवाह, विजेंद्र सिंह और अर्फी लाम्बा भी मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद साल 2016 में कियारा को नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में कियारा ने अपने शानदार अभिनय से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस फिल्म के बाद कियारा एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। साल 2019 में कियारा की दो फिल्में कबीर सिंह और गुड न्यूज वयवसायिक रूप से उनकी सबसे सफल फिल्मों में रही। इसके बाद कियारा फिल्म गिल्टी , लक्ष्मी , इंदु की जवानी आदि फिल्मों में नजर आईं।

वर्कफ़्रंट की बात करें तो कियारा Kiara Advani जल्द ही ‘गोविंदा नाम मेरा’और आरसी 15 में अभिनय करती नजर आयेंगी । कियारा आडवाणी अपनी फिल्मों के अलावा अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहती हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है।

 

Share:

Next Post

इस राज्य में दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

Sun Jul 31 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बारिश (Rain) का लुका छिपी का खेल जारी है. यहां शुक्रवार शाम से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला जारी है. देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून (Monsoon) की बारिश देखने को मिल रही है. मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही […]