मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों बड़े पर्दे पर अपने कमबैक के लिए धमाकेदार प्रमोशन (Comeback, explosive promotion) कर रही हैं. दरअसल उनकी फिल्म मां 27 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में काजोल लीड रोल में हैं. ये एक हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में काजोल एक मां के रूप में नजर आ रही हैं और अपने बच्चों को लेकर काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात की. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे उन्हें कैसी फिल्म करते देखना चाहते हैं और किन फिल्मों को करने से मना करते हैं.
काजोल का वर्कफ्रंट
बता दें कि काजोल 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म मां में नजर आएंगी, जो एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषा में भी रिलीज की जाएगी. इससे पहले वो ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती में पुलिस कांस्टेबल के रूप में नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म सलाम वेंकी में भी एक मां का रोल निभाया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved