व्‍यापार

KKR करने जा रहा है रिलायंस रिटेल में निवेश, 1.28% के लिए रु 5,500 करोड़

नई दिल्ली। ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म केकेआर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। KKR का निवेश RRVL में 1.28% इक्विटी हिस्सेदारी में बदल जाएगा।

इस साल की शुरुआत में, KKR ने Jio प्लेटफॉर्म्स में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 11,367 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिससे रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी में KKR का यह दूसरा निवेश है।

“यह निवेश रिलायंस रिटेल में 4.21 लाख करोड़ रुपये के प्री-मनी इक्विटी मूल्य पर निर्भर करता है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी में केकेआर द्वारा दूसरे निवेश है ”

रिलायंस रिटेल देश के सबसे बड़े, सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे अधिक मुनाफे वाले खुदरा व्यापार का संचालन करता है, जो देश भर में अपने 12,000 स्टोरों में 640 मिलियन फुट के करीब है।

Share:

Next Post

हरे निशान में खुला शेयर बाजार

Wed Sep 23 , 2020
मुंबई । शेयर मार्केट में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 390.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,124.94 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 105.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,258.75 के भाव पर खुला है. आज शुरुआती कारोबार में हेवेल्स इंडिया, रिलायंस, इंफो एज, इंटरग्लोब […]