जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

ऑटो खड़ा करने के विवाद पर चाकू से हमला

  • लार्डगंज के जगदीश अखाड़ा क्षेत्र में वारदात

जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्रातंर्गत जगदीश अखाड़ा के समीप बीती रात ऑटो खड़े करने को लेकर हुए विवाद पर तीन तत्वों ने ऑटो चालक व उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की। जब वह बचते बचाते अपने घर में घुसे तो आरोपियों ने वहां पहुंचकर उनके व परिजनों के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। जिनकी चीख पुकार सुन मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए तो तीनों बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि जगदीश अखाड़ा के समीप निवासी 30 वर्षीय अंकित केवट ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि बीती रात करीब 11.30 बजे वह खाना खाकर अपने घर के बाहर बैठा था।


उसी समय उसका भाई रोहित केवट अपना ऑटा लेकर आया और घर के सामने खड़ा करने लगा। उसी समय वहां से अज्जू पकौड़ा गुजरा, जो कि गालीगलौज करने लगा कि तू रोजाना बेढंग तरीके से ऑटो खड़ा करता है आज तुझे बताता हूॅ और उसके भाई के साथ मारपीट करने लगा। उसने विरोध किया तो अज्जू ने अपने साथी कुनाल पटेल व रितिक शुक्ला को बुला लिया, जिसके बाद तीनों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। वह बचते हुए अपने घर पर घुसे तो कुनाल ने चाकू से हमला कर उसके हाथ पैर में चोट पहुंचा दी। अज्जू व रितिक ने उसके भाई रोहित के साथ लाठी से मारपीट की, उसकी मॉ गीता व चाचा गोपाल और भाई राजा ने बीच बचाव करना चाहा तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। मोहल्ले के लोग बचाने आये तो तीनों गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

Next Post

यात्रियों की सुरक्षा के लिये आरपीएफ हमेशा तत्पर

Mon Sep 27 , 2021
रेलवे सुरक्षा बल ने मनाया 37 वां स्थापना दिवस जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल का स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। यात्रियों की सुरक्षा व रेलवे संपत्ति की सुरक्षा पर हमेशा तत्पर रहने वाले आरपीएफ का 37 वें स्थापना दिवस में पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह, पमरे महिला […]