क्राइम देश

दिल्ली में स्कूल के बाहर छात्रों पर चाकूबाजी, चार छात्र घायल

नई दिल्‍ली। देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Schools) में स्‍कूली छात्रों पर खूनी हमला (bloody attack on school students) होने की घटना सामने आई है। जिसमें चार छात्र बुरी तरह से घायल हो गए है, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरों के मुताबिक पूर्वी दिल्ली दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 इलाके के सर्वोदय बाल विद्यालय में 10 वी की परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकले चार छात्रों पर कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद इन छात्रों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है। ये 10वीं कक्षा के चार छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों गुटों में पहले से किसी बात पर झगड़ा होता चला आ रहा था। फिलहाल पांडव नगर थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
इस घटना से विद्यालय के छात्रों में दहशत का माहौल है। परीक्षा के दौरान हुई इस वारदात पर स्थानीय लोगों ने भी नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि यहां अक्सर छात्र आपस में भिड़ते रहते हैं। इसके बावजूद स्कूल खुलने और बंद होने के वक्त यहां पुलिस गश्त नहीं करती है, वहीं इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

Share:

Next Post

हेल्दी रहने के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट लेना जरूरी, खाएं प्रोटीन से भरे ये फूड्स

Sun Dec 12 , 2021
नई दिल्‍ली । हेल्दी रहने के लिए आपको हेल्दी ब्रेकफास्ट (healthy breakfast) लेना बहुत जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जैसे हल्का, पौष्टिक (light, nutritious) और स्वस्थ रात का खाना सुनिश्चित करता है कि आपका पाचन स्वास्थ्य ठीक रहे, उसी तरह, एक हेल्दी और फीलिंग ब्रेकफास्ट दिन की शुरुआत प्रदान करने की क्षमता रखता […]