जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

जानिए आज के शुभ मूहूर्त क्या है

दोस्तों आज का दिन मंगलवार है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है । आपके लिए आज का दिन शुभ हो, अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर खास मुहूर्त ।

आज के मुहूर्त

शुभ विक्रम संवत्- 2077, हिजरी सन्- 1440-41, ईस्वी सन् -2020
अयन- दक्षिणायण
मास- मार्गशीर्ष (अगहन)
पक्ष-शुक्ल
संवत्सर नाम- प्रमादी
ऋतु- हेमंत

आज का दिन-मंगलवार
आज की तिथि (सूर्योदयकालीन)-प्रतिपदा
आज का नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-मूल
योग (सूर्योदयकालीन)-गण्ड
करण (सूर्योदयकालीन)-किंस्तुघ्न
लग्न (सूर्योदयकालीन)- धनु

आज का शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
दिशा शूल-उत्तर
योगिनी वास-पूर्व
गुरु तारा-उदित
शुक्र तारा-उदित
चंद्र स्थिति-धनु

व्रत/मुहूर्त-मलमास (खरमास प्रारंभ)
यात्रा शकुन- दलिया का सेवन कर यात्रा पर निकलें। आज का मंत्र-ॐ अं अंगारकाय नम:।
आज का उपाय- बहते जल में 250 ग्राम बताशे प्रवाहित करें।
वनस्पति तंत्र उपाय- खैर के वृक्ष में जल चढ़ाएं।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी पंचाग पर आधारित है पंचांग भेद होने पर तिथि/मुहूर्त/समय में परिवर्तन होना संभव है ।

Share:

Next Post

BJP के पूर्व MLA कंवरलाल मीणा को 3 साल की हुई जेल, ये था इनका बड़ा आरोप

Tue Dec 15 , 2020
झालावाड़। उपखण्ड़ अधिकारी अकलेरा पर रिवाल्वर (Revolver) तानने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा (Kanwarlal Meena) को अपर न्यायालय ने दोषी मानते हुए तीन साल की सजा एवं जुर्माने (Jail and fine) से दण्डित किया है। एडीजे कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुये पूर्व विधायक […]