बड़ी खबर

Vaccination in India : एक बूथ पर रोजाना 200 का हो सकेगा टीकाकरण, केवल ये आईडी होगी मान्य

नई दिल्ली। भारत में भी अब कोरोना वैक्सीन की मंजूरी व टीकाकरण अभियान शुरू होने का इंतजार है। केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान को लेकर कुछ अहम दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुसार देशभर में टीकाकरण बूथ या केंद्र बनाए जाएंगे। इस केंद्र पर रोजाना 200 लोगों को टीके लगाए जा सकेंगे।

इन केंद्रों पर लगे हुए कई कड़े नियमो का पालन करना होगा। अगर आप कोरोना का टीका लगवाना चाहते है, तो आपको जल्द ही लांच होने वाले कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 12 में से किसी एक फोटो पहचान पत्र यानी फोटो आईडी से सत्यापन के बाद ही इन केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे। 

टीका लगाने के बाद 30 मिनट रखेंगे नजर : वैक्सीन का टीका लगाए जाने के बाद व्यक्ति पर 30 मिनट तक कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि यह जांच की जा सके कि उसे वैक्सीन का कही कोई दुष्प्रभाव तो नहीं हो रहा है। अगर पर्याप्त रखरखाव की सुविधा, प्रतीक्षालय, अवलोकन केंद्र के लिए जगह रहती है तो एक दिन में 200 लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा। मगर पहले एक बूथ पर केवल 100 लोगों को ही वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई थी।

कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए किए जाने वाले पंजीकरण में व्यक्ति के पास 12 तरह के फोटो पहचान पत्र का विकल्प होगा, जिसमें से किसी भी एक आईडी प्रयोग कर कोविड प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करवाया जा सकेगा। इसमें कुछ महत्वपूर्ण है, जैसे- वोटर आईडी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन के दस्तावेज शामिल हैं। जिन लोगों ने वैक्सीन के लिए पहले से ही पंजीकरण करवाया हुआ है, उन्हें टीकाकरण केंद्र पर अन्य के मुकाबले पहले प्राथमिकता दी जाएगी। इन लोगो मे से किसी भी व्यक्ति का टीकाकरण केंद्र पर पंजीकरण नहीं किया जाएगा। पहले चरण में देशभर में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी।

Share:

Next Post

जानिए आज के शुभ मूहूर्त क्या है

Tue Dec 15 , 2020
दोस्तों आज का दिन मंगलवार है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है […]