जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

जानियेंं: रविवार 18 अक्‍टूबर को शुभ कार्य के लिए शुभ समय क्‍या है

आज का दिन रविवार 18 अक्‍टूबर 2020 माता रानि नवरात्रि का दूसरा दिन है । आज का दिन आप सभी के लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करते हैं। आपके लिए आज का दिन शुभ हो, अगर आप आज यातायात के साधन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर खास मुहूर्त….
आज के मुहूर्त

शुभ विक्रम संवत्- 2077, हिजरी सन्- 1440-41, ईस्वी सन् -2020
अयन- दक्षिणायण
मास-आश्विन (द्वितीय)
पक्ष-शुक्ल
संवत्सर नाम-प्रमादी
ऋतु-शरद

आज का दिन-रविवार
आज का तिथि (सूर्योदयकालीन)-द्वितीया
आज का नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-स्वाति
योग (सूर्योदयकालीन)-प्रीति
करण (सूर्योदयकालीन)-बालव
लग्न (सूर्योदयकालीन)-तुला

आज का शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
राहु काल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
दिशा शूल- पश्चिम
योगिनी वास-उत्तर
गुरु तारा-उदित
शुक्र तारा-उदित
चंद्र स्थिति-वृश्चिक
व्रत/मुहूर्त-त्रिपुष्कर योग
यात्रा शकुन- इलायची खाकर यात्रा प्रारंभ करें। आज का मंत्र-ॐ घृणि: सूर्याय नम:।
आज का उपाय- मंदिर में ताम्र पात्र दान करें।
वनस्पति तंत्र उपाय-बेल के वृक्ष में जल चढ़ाएं।

ध्‍यान दे : उपर दी गई जानकारी पंचांग पर आधारित है पंचांग भेद होने पर तिथि/मुहूर्त/समय में परिवर्तन होना संभव है।

Share:

Next Post

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय बनेगा गुरुकुल, शांति निकेतन की तरह पेड़ के नीचे शिक्षा लेंगे विद्यार्थी

Sun Oct 18 , 2020
भोपाल । देश भर में बल्कि कहना होगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता एवं संचार शिक्षा के लिए ख्यात हो चुका माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अब अपने को आधुनिकता के साथ परम्परागत शिक्षा पद्धति के साथ जोड़ने जा रहा है । महाकवि और विचारक रवीन्द्रनाथ टैगोर ने जैसे शिक्षा को वैदिक ऋषि परंपरा […]