खेल

जानिए किस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल नहीं करने पर भड़के हरभजन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। रोहित शर्मा को चोट की वजह से शामिल न करने की बहुत चर्चा हुई, वहीं ऋषभ पंत को भी सिर्फ टेस्ट टीम में ही जगह दी गई है। एक अन्य खिलाड़ी जिन्हें जगह नहीं दी गई है वह हैं मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सिलेक्टर्स के इस फैसले से नाराज नजर आए। उन्होंने टि्वटर पर अपनी गुस्सा जाहिर किया।

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स से सूर्यकुमार यादव के रेकॉर्ड देखने की गुजारिश की और कहा कि सिलेक्शन के दौरान अलग लोगों के लिए अलग मापदंड अपनाए जाते हैं।

हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘मुझे समझ नहीं आता कि टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को और क्या करने की जरूरत है। वह हर आईपीएल और रणजी सीजन में प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अलग लोगों के लिए अलग नियम अपनाए जाते हैं। @BCCI मैं सभी सिलेक्टर्स से अनुरोध करता हूं कि उसके रेकॉर्ड देख लें।’

सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों में 283 रन बनाए हैं और उनका औसत 31.44 का है। यादव ने दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं।

 

Share:

Next Post

केंद्र सरकार ने 18 और व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया

Tue Oct 27 , 2020
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्दता पर बल देते हुए और आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता नीति के अंतर्गत मंगलवार को 18 व्यक्तियों को विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 (2019 में संशोधित के अनुसार) के तहत आतंकवादी घोषित कर उनका नाम उक्त अधिनियम की चौथी अनुसूची में शामिल […]