देश

मतदान की अनोखी झलक…छत्तीसगढ़ में पांच पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान (Third phase polling) जारी है, मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र (Ramanujganj assembly constituency) के चिलमा गांव में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह- PVTG के मतदाताओं ने मतदान में उत्साह दिखाते हुए पारंपरिक लोक गीत गाकर मतदान किया. बलरामपुर जिले में महिलाओं ने भी मतदान में उत्साह दिखाया, जनजाति समूह की महिलाएं सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंची और सभी ने अपने मत का प्रयोग किया.

[elpost]

छत्तीसगढ़ के जंगल वाले एरिया में बनाए गए मतदान केंद्रों में भी आज सुबह से ही मतदानकर्मी एक्टिव दिखे. छत्तीसगढ़ के ओबरी गांव के सेमली मतदान केंद्र पर पांच पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया. परिवार में सबसे बुजुर्ग मतदाता लीला सिंह के साथ पहली बार मतदान कर रहे अमन सिंह सहित पांच पिढ़ी के सदस्य रहे. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लगी रही, जिससे मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला.

Share:

Next Post

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर दुबारा सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Tue May 7 , 2024
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की अंतरिम जमानत पर (On Interim Bail) दुबारा सुनवाई करेगा (Will hear again) । दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल अंतरिम जमानत नहीं मिलेगी । सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर गुरुवार या […]