देश

अमेरिका और इंग्लैंड से भी कम समय में देश में लगा 60 लाख लोगों को कोविड का टीकाः सुशील मोदी

पटना। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जहां भारत ने कड़ाई से लॉकडाउन लागू कर एक लाख से ज्यादा लोगों की जान बचाई, वहीं संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी से शुरू टीकाकरण अभियान में 60 लाख लोगों को टीका लगाने में भारत को महज 24 दिन लगे वहीं अमेरिका को 26 और इंग्लैंड को 46 दिन लगे। इजराइल को तो 50 लाख लोगों के टीकाकरण में ही 50 दिन का समय लग चुका है।

उन्होंने कहा कि भारत द्वारा पहले चरण में अपने हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने के साथ ही दुनिया के 12 देशों यथा बंगलादेश, मालदीव, म्यांमार, श्रीलंका, बहरीन, ओमान आदि को अब तक टीका के 62 लाख से ज्यादा डोज मुफ्त में दिये जा चुके हैं। वहीं, वाणिज्यिक अनुबंध के तहत साउथ अफ्रिका (2लाख), ब्राजील (20 लाख), मोरोक्का (20 लाख), इजिप्ट (50 हजार), कुवैत (2 लाख) और यूएई (2 लाख डोज) सहित 8 देशों को भी टीके के 1.5 करोड़ डोज उपलब्ध कराये गये हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री ने भी भारत के प्रधानमंत्री को फोन का कोविड के टीके उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। मोदी ने कहा कि 50 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लिए भारत ने अपने अगले बजट में 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर कोरोना संक्रमण से निपटने के अपने मजबूत इरादे व संकल्प  व्यक्त किया है।

Share:

Next Post

मौनी अमावस्या पर किन्नर अखाड़ा के महामण्डलेश्वरों सहित अन्य ने भी किया गंगा स्नान

Thu Feb 11 , 2021
प्रयागराज। माघ मास के मौनी अमावस्या को हिन्दू धर्म में बेहद खास माना जाता है। जिला प्रशासन के अनुसार सायं छह बजे तक कुल तीस लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी। इस दौरान वायुयान से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत भी किया गया। मान्यता है कि इस दिन स्नान और दान से शुभ फलों की […]