इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जन्माष्टमी पर 6 झांकियों में दिखेगा कृष्ण जन्मोत्सव

इंदौर। जन्माष्टमी पर आज यादव समाज की केन्द्रीय समिति का जुलूस बड़ा गणपति से शुरू हो रहा है। 6 झांकियों में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव और उनकी लीलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। बाल गोपाल चांदी के रथ पर सवार होंगे। यादव समाज के 25 संगठन शामिल हुए हैं। यादव अहिर समाज केन्द्रीय समिति के संरक्षक दीपू यादव एवं अध्यक्ष औंकार यादव ने बताया कि यात्रा में समाजजनों के साथ-साथ समाज के गणमान्य लोग और राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।


इनमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव, मंत्री तुलसी सिलावट, मोहन यादव, भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक संजय शुक्ला, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़ के साथ ही सभापति मुन्नालाल यादव, उपनेता विनीतिका यादव, पार्षद शिवम यादव, संध्या यादव, हरिनारायण यादव, गोवर्धनलाल यादव, पूर्व पार्षद के.के. यादव, छोटे यादव, आरडी यादव, हाईकोर्ट एडवोकेट बनवारीलाल यादव, पूर्व पार्षद बंते यादव, रामसमुझ यादव, अनिल यादव, अजय यादव अज्जू भैय्या, आईपीएस यादव, नींबूलाल यादव, मदन यादव, बाबा यादव, गोपाल यादव, किशोर यादव, चंगीराम यादव, विजय यादव, शंकर यादव, गोवर्धन यादव, दिनेश यादव, मुकेश यादव, सुधीर यादव, नंदू यादव, आशीष यादव, सागर यादव, अर्पित यादव, सुभाष यादव, सचिन यादव, रजत यादव, चेतन यादव, भोला यादव, संदीप यादव, धर्मेन्द्र यादव आदि शामिल हुए। शोभायात्रा प्रभारी जितेन्द्र यादव नीलू, सुधीर यादव, रजत यादव, नीतेश यादव के अलावा राजेन्द्र यादव, मनीष यादव, प्रदीप यादव, रणजीत यादव तथा सुभाष यादव सहित प्रदीप यादव, सुभाष यादव, सुधीर यादव अग्रिबाण, नरेंद्र यादव, नीरज यादव, भुरु यादव, रोहित रिकी यादव, राजा यादव, विशाल यादव भी शोभायात्रा में समाजबंधुओं की अगवानी करेंगे।

Share:

Next Post

फिल्‍म लाल सिंह चड्ढा ने खराब कमाई के मामले में शाहरुख की 'जीरो' को पीछे छोड़ा

Fri Aug 19 , 2022
नई दिल्ली। रिलीज के आठ दिन बाद आमिर खान(Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha ) को फ्लॉप करार कर दिया गया है. बढ़ते दिनों के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई कम होती जा रही है. पहले तीन दिन में किसी तरह 27.96 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली यह फिल्म […]