देश

पश्चिम बंगाल में बढेगी ठंड,  तापमान में भारी गिरावट के आसार 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के अंदर कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से  गुरुवार को बयान जारी कर बताया गया है किशुक्रवार रात से ही मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा। शनिवार से मंगलवार के बीच राजधानी कोलकाता के साथ-साथ पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। राजधानी कोलकाता में तापमान 6 डिग्री नीचे गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। जिलों  में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहेगा। उत्तर बंगाल के ज्यादातर इलाकों  में तापमान  4 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना    है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर और पश्चिमी भारत से ठंडी हवाएं पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेंगी जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी होने वाली है। इसके अलावा सूर्यास्त से सूर्योदय तक पूरे राज्य में कोहरे की धुंध छाई कहेगी इसके कारण दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो गई है। हिन्दुस्थान 
Share:

Next Post

कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, शहीद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

Thu Dec 17 , 2020
लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने कोहरेे की वजह से शहीद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 18 दिसम्बर से 31 जनवरी तक निरस्त कर दिया है। इसके अलावा कैफियत एक्सप्रेस के फेरे आज से घटा दिए गए हैं। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। रेलवे प्रशासन ने आगरा इंटरसिटी के बाद अब अमृतसर से जयनगर के लिए […]