देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश में बीते 24 घटों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना का एक भी नया मामला (Not a single new case of corona during the last 24 hours) सामने नहीं आया है। राहत की बात यह भी है कि राज्य में लगातार 25वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 897 और मृतकों की कुल संख्या 10,776 है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में कोरोना का एक नया नया मरीज मिला था।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 2,327 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें सभी सेम्पल निगेटिव पाए गए। प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 02 लाख 18 हजार 708 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,897 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,112 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 9 है। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 46 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 27 नवंबर को शाम छह बजे तक 37 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 35 लाख, 47 हजार, 942 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र-मणिपुर के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान बढ़ाने के होंगे प्रयास: शिवराज

Mon Nov 28 , 2022
– मणिपुर के राजकीय उत्सव संगाई महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मणिपुर एक खूबसूरत राज्य (Manipur is a beautiful state) है। यह बेहतरीन राज्यों में से एक है। सुंदर वन, जल और जन-सम्पदा से परिपूर्ण भारत का मुकुट मणि राज्य है। […]