मनोरंजन

KRK का दावा, जेल में 10 दिन सिर्फ पानी के साथ गुजारने की वजह से घट गया 10 किलो वजन

मुंबई। कमाल आर खान यानी केआरके अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते दिनों उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से पुराने ट्वीट मामले में गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिनों जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिल गई और वापस आने के बाद वह अपने पुराने तेवर में नजर आ रहे हैं। हाल ही में केआरके ने एक ट्वीट किया है, जिसकी वजह से वह फिर चर्चा में आ गए हैं। केआरके का कहना है कि 10 दिन लॉकअप में उन्होंने पानी के साथ गुजारे हैं, जिस वहज से उनका 10 किलो वजन घट गया है।

केआरके ने हाल में ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने लॉकअप में 10 दिन सिर्फ पानी के साथ गुजारे हैं। ऐसे में मेरा वजन भी 10 किलो कम हो गया है।’ अभिनेता का यह दावा लोगों को सही नहीं लग रहा है और वह कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ लोग केआरके को 10 किलो वजन घटने की बात को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ओ तेरी..सर आप तो वैसे ही 20 किलो के लगते हैं’, तो दूसरे ने लिखा, ‘अरे सर तो आप मुंबई गए ही क्यों।’ वहीं, एक अन्य ने कहा, ’10 दिन में 10 किलो वजन कम कैसे हो सकता है।’


इसके अलावा कुछ लोग केआरके से फिल्मों की समीक्षा करने की बात कह रहे हैं। वहीं, वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ की समीक्षा करने की भी मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘सर आपने फिल्मों की समीक्षा करना बंद क्यों कर दिया’, तो दूसरे ने लिखा, ‘ब्रह्मास्त्र की समीक्षा करे।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘प्लीज जेल में बिताए गए अपने समय और ब्रह्मास्त्र की समीक्षा करे।’

बता दें कि केआरके को साल 2020 में किए गए एक ट्वीट को लेकर हिरासत में लिया गया था। उस ट्वीट में केआरके ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके अलावा उन्हें 2019 में लगाए गए फिटनेस ट्रेनर के साथ छेड़छेड़ के आरोप के चलते भी जेल में रहना पड़ा था। फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई है।

Share:

Next Post

क्‍या दूध में भी होता है लंपी वायरस, जानिए एक्‍सपर्ट की सलाह ?

Tue Sep 13 , 2022
नई दिल्‍ली । देश ( India) में लगातार पशुओं में जानलेवा लंपी वायरस (lumpy virus) का संक्रमण फैलता जा रहा है। अब तक 10 राज्यों में ‘लंपी त्वचा रोग’ (Lumpy Skin Disease) के कारण 8 हजार से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है, हालांकि संक्रमण पर काबू पाने के लिए टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) […]