बड़ी खबर

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर कुकी आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन


नई दिल्ली । मणिपुर के कुकी आदिवासी समुदाय (Kuki Tribal Community of Manipur) की महिलाओं (Women) ने पूर्वोत्तर राज्य में (In Northeastern State) जातीय हिंसा के खिलाफ (Against Racial Violence) बुधवार को दिल्ली में (In Delhi) केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह के आवास (Amit Shah’s Residence) के बाहर (Outside) विरोध प्रदर्शन किया (Protest) । केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में 29 मई से 1 जून तक मणिपुर का दौरा किया था।


जानकारी के मुताबिक, महिलाएं अमित शाह के आवास के बाहर सुबह करीब नौ बजे जमा हुईं। हालांकि, सभी प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस द्वारा जाने का निर्देश दिया गया था, क्योंकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विरोध की सूचना मिलने पर, उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए एक टीम भेजी।

पुलिस ने शुरू में प्रदर्शनकारियों से कहा था कि अमित शाह के आवास के बाहर इकट्ठा होना अवैध है। पुलिस ने कहा, सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और जंतर मंतर लाया गया। हमने उन्हें सूचित किया कि अगर वे चाहें तो वहां विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

मणिपुर में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर द्वारा मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरोध में 11 पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद से मणिपुर में जातीय हिंसा हुई। इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 320 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

Share:

Next Post

केंद्र और हरियाणा सरकार पर 'किसान विरोधी' होने और अपने वादे तोड़ने का आरोप लगाया कांग्रेस ने

Wed Jun 7 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को केंद्र और हरियाणा (Center and Haryana) की भाजपा सरकारों पर (BJP Governments) ‘किसान विरोधी’ होने (Being ‘Anti-Farmer’ ) और हर दिन अपने वादे तोड़ने (Breaking their Promises Every Day) का आरोप लगाया (Was Accused) । हरियाणा के कुरुक्षेत्र शाहबाद में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग कर […]